राजस्थान में बेलगाम अपराध: जयपुर में महिला की हत्या कर एक करोड़ की लूट, दस किलो चांदी और बीस तोला सोना भी लूट ले गए बदमाश

जयपुर 

लगता है राजस्थान में बदमाश बेलगाम हो गए हैं। जयपुर जिले में बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश एक महिला की हत्या कर करीब एक करोड़ कैश, दस किलो चांदी और बीस तोला सोना लूट कर ले गए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने महिला के पति को भी बंधक बना लिया।

लूट की यह वारदात जयपुर ग्रामीण जिले में नरैना गांव में गुरुवार आधी रात के बाद की है। लेकिन लोगों को वारदात का पता शुक्रवार को लगा।  लुटेरों ने बुजुर्ग दम्पती को बंधक बनाया और बुरी तरह से पीटा। मारपीट के दौरान महिला अधमरी हो गई और जब तक अस्पताल ले जाने की नौबत आई तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शुक्रवार  सवेरे परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो हंगामा मच गया। घटना का पता चलने पर काफी संख्या में लोग इकट्‌ठे हो गए। सूचना मिलने पर नरैना पुलिस और जयपुर ग्रामीण जिले के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। वारदात में तीन-चार लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि नरेना के आजाद चैक खटीकों का मौहल्ला में रहने वाले बुजुर्ग दम्पती  के साथ वारदात की गई। 85 वर्षीय पाचूंराम और उनकी पत्नी 80 वर्षीय श्रोता देवी अपने घर में सो रहे थे। तड़के करीब तीन बजे बाद तीन लुटेरे घर में घुसे और दोनों को बंधक बना लिया। मुंह बांध दिए और उसके बाद हाथ पैर भी बांध कर नीचे पटक दिया। उसके बाद मारपीट की। बताया जा रहा है कि दम घुटने से श्रोता देवी की मौत हो गई। आज तड़केे परिवार को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को बुलाया गया। परिवार के लोग अब अस्पताल के बाहर जमा हुए हैं।

बेटे की कैंसर से हो गई थी मौत, दो पोते और एक पोती
पुलिस ने बताया पांचूराम के इकलौते बेटे की कुछ समय पहले कैंसर से मौत हो गई थी। परिवार में अब बहू और दो पोते एवं एक पोती हैं। पांचूराम के दो घर हैं। बीती रात जिस घर में वारदात हुई उस घर में पांचूराम और उनकी पत्नी ही थी। पुलिस ने पांचूराम को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वे करीब पंद्रह लाख रुपए निकलवाकर लाए थे। वे लेन देन का काम करते थे। परिवार के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

परिवार के लोगों से भी पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कुछ दिन पहले ही करीब पंद्रह लाख रुपए बैंक से निकलवाकर लाए थे। पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में खटीक मोहल्ला नरैना में रहने वाले 85 वर्षीय पांचूराम ने केस दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह और उनकी पत्नी सुरता देवी (80) रात 12 बजे अपने मकान में आमने-सामने के दो कमरों में सो रहे थे। तभी दो व्यक्ति घर में घुस गए। उन्होंने पांचूराम को दबोच लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने बुजुर्ग पांचूराम के हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए। इससे घबराहट में पांचूराम अचेत हो गया। वह फर्श पर पड़ा रहा। पांचूराम के मुताबिक, दोनों बदमाशों के साथ एक और आदमी था। वह मकान में बने चौक में खड़ा था।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?