जयपुर
लगता है राजस्थान में बदमाश बेलगाम हो गए हैं। जयपुर जिले में बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश एक महिला की हत्या कर करीब एक करोड़ कैश, दस किलो चांदी और बीस तोला सोना लूट कर ले गए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने महिला के पति को भी बंधक बना लिया।
लूट की यह वारदात जयपुर ग्रामीण जिले में नरैना गांव में गुरुवार आधी रात के बाद की है। लेकिन लोगों को वारदात का पता शुक्रवार को लगा। लुटेरों ने बुजुर्ग दम्पती को बंधक बनाया और बुरी तरह से पीटा। मारपीट के दौरान महिला अधमरी हो गई और जब तक अस्पताल ले जाने की नौबत आई तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शुक्रवार सवेरे परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो हंगामा मच गया। घटना का पता चलने पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलने पर नरैना पुलिस और जयपुर ग्रामीण जिले के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। वारदात में तीन-चार लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि नरेना के आजाद चैक खटीकों का मौहल्ला में रहने वाले बुजुर्ग दम्पती के साथ वारदात की गई। 85 वर्षीय पाचूंराम और उनकी पत्नी 80 वर्षीय श्रोता देवी अपने घर में सो रहे थे। तड़के करीब तीन बजे बाद तीन लुटेरे घर में घुसे और दोनों को बंधक बना लिया। मुंह बांध दिए और उसके बाद हाथ पैर भी बांध कर नीचे पटक दिया। उसके बाद मारपीट की। बताया जा रहा है कि दम घुटने से श्रोता देवी की मौत हो गई। आज तड़केे परिवार को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को बुलाया गया। परिवार के लोग अब अस्पताल के बाहर जमा हुए हैं।
बेटे की कैंसर से हो गई थी मौत, दो पोते और एक पोती
पुलिस ने बताया पांचूराम के इकलौते बेटे की कुछ समय पहले कैंसर से मौत हो गई थी। परिवार में अब बहू और दो पोते एवं एक पोती हैं। पांचूराम के दो घर हैं। बीती रात जिस घर में वारदात हुई उस घर में पांचूराम और उनकी पत्नी ही थी। पुलिस ने पांचूराम को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वे करीब पंद्रह लाख रुपए निकलवाकर लाए थे। वे लेन देन का काम करते थे। परिवार के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
परिवार के लोगों से भी पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कुछ दिन पहले ही करीब पंद्रह लाख रुपए बैंक से निकलवाकर लाए थे। पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में खटीक मोहल्ला नरैना में रहने वाले 85 वर्षीय पांचूराम ने केस दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह और उनकी पत्नी सुरता देवी (80) रात 12 बजे अपने मकान में आमने-सामने के दो कमरों में सो रहे थे। तभी दो व्यक्ति घर में घुस गए। उन्होंने पांचूराम को दबोच लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने बुजुर्ग पांचूराम के हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए। इससे घबराहट में पांचूराम अचेत हो गया। वह फर्श पर पड़ा रहा। पांचूराम के मुताबिक, दोनों बदमाशों के साथ एक और आदमी था। वह मकान में बने चौक में खड़ा था।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर निबंध प्रतियोगिता, परिणाम घोषित
- विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
- ‘खाली बैठा स्टाफ, सूनी क्लासरूम…’ | राजस्थान में 312 स्कूलों का होगा विलय, शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया बड़ा एलान
