भरतपुर
विश्व हिंदू परिषद (VHP) सेवा विभाग द्वारा संचालित संस्कारशालाओं की आचार्याओं का मासिक दक्षता वर्ग एवं होली मिलन समारोह स्थानीय मथुरा प्रसाद पोद्दार आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कारशाला समिति के अध्यक्ष अमरचंद मित्तल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सी.पी. सिंह (सेवानिवृत्त उप निदेशक, केंद्रीय विद्यालय) और विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा विभाग के संरक्षक मोहन बंसल उपस्थित रहे।
विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख नरेश खंडेलवाल ने आगामी सेवा कार्य योजनाओं की जानकारी दी। 13 मार्च को भरतपुर की 14 संस्कारशालाओं द्वारा सेवा बस्तियों में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। वर्ष प्रतिपदा से रामनवमी तक रामोत्सव मनाने, वर्ष प्रतिपदा पर सभी सेवा बस्तियों में भगवा पताका लहराने और हर रविवार को दो घंटे का सत्संग नियमित रूप से संचालित करने का निर्णय लिया गया।

महिलाओं के लिए नए प्रशिक्षण केंद्र शुरू होंगे
सेवा कार्यों के विस्तार के तहत निशुल्क कंप्यूटर और सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों के साथ ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र भी तीन स्थानों पर प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
इन केंद्रों की जिम्मेदारी निम्नलिखित आचार्याओं को सौंपी गई:
कोडियान मोहल्ला: आचार्या ज्योति कोली, बंटी हरिजन, ममता सैनी, भावना कोली
धीमर बस्ती (वीर नारायण गेट): आचार्या गीता कश्यप, शिवानी अग्रवाल
केशव नगर: आचार्या पुष्पा जाटव, विनिता खटीक
ये केंद्र 10 अप्रैल तक प्रारंभ किए जाएंगे। संस्कारशालाओं के इस सेवा विस्तार से शहर की पिछड़ी बस्तियों के बच्चों और महिलाओं को नई दिशा मिलेगी।
संस्कारशालाओं का विस्तार एवं आचार्याओं का प्रशिक्षण
संस्कारशालाओं के विस्तार हेतु संयोजिका कुसुम रावत एवं सह संयोजिका शीला खंडेलवाल को छह नई संस्कारशालाओं की स्थापना और अप्रैल माह में आचार्याओं का विशेष प्रशिक्षण आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति एवं विचार
बैठक में जिला सेवा प्रमुख राजेश गुप्ता, संस्कारशाला समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा, विहिप शहर अध्यक्ष कमल कपूर, प्रखंड सेवा प्रमुख पी.एल. शर्मा, राम गर्ग, कमला शर्मा, कंप्यूटर प्रशिक्षक बंटी राजपूत, आचार्या नेहा, अंजलि कोली सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शहर सेवा प्रमुख लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें