सचिन पायलट खेमे ने फिर अपनाए बगावती तेवर, बागी विधायक ने कहा राहुल गांधी से समय मांगा है, वहां भी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो वह इस्तीफ़ा दे देंगे

जयपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

कांग्रेस की कलह फिर सड़क पर आई, वरिष्ठ विधायकों की अनदेखी का आरोप  


राजस्थान कांग्रेस की कलह फिर सड़क पर आ गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के एक विधायक ने राहुल गांधी को शिकायत करते हुए उनसे मिलने का समय मांगा है और कहा है कि वहां भी उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे इस्तीफा दे देंगे। सचिन पायलट खेमे के इस विधायक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस सरकार में उनकी बात ही नहीं सुनी जा रही। इस विधायक ने  बिना नाम लिए सीएम अशोक​ गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को निशाने पर लिया।

गहलोत पर हमला बोलने इसबार रमेश मीना आए सामने
इस बार गहलोत सरकार पर हमला बोलने के लिए सचिन पायलट खेमे के विधायक और पूर्व मंत्री रमेश मीना सामने आए हैं। वह अभी विधानसभा के बजट सत्र में सरकार के प्रति अपने तीखे तेवर दिखा चुके हैं। 12 मार्च को एकबार फिर उन्होंने पहले से ज्यादा तीखे तेवर विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिखाए। उन्होंने इस बार अपनी सरकार पर एससी, एसटी और माइनॉरिटी विधायकों के इलाकों में बजट देने में भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह प्रदेश में SC,ST और माइनॉरिटी के साथ भेदभाव किया जा रहा है। वह ठीक नहीं है। विधायक मीणा ने बिना नाम लिए सीएम अशोक​ गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को निशाने पर लिया और गहलोत सरकार पर बजट में भी एससी, एसटी विधायकों से भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल का बजट उठाकर देख लीजिए। एससी, एसटी विधायक जहां से आते हैं उन्हें अब तक क्या मिला है? और कोटा, जोधपुर में क्या मिला है? मैं अपनी समस्याओं को लेकर राहुल गांधी से मिलूंगा। मैंने मुलाकात का वक्त मांगा है। अगर वहां भी सुनवाई में हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो मैं इस्तीफा देने से भी पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने दुःख व्यक्त किया कि राज्यसभा के चुनावों में भी हमने अपनी बात आलाकमान तक पहुंचाई थी, लेकिन तब भी उन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ था।

सम्बन्धित खबर के लिए यह भी देखें – क्या सचिन क्षेत्रीय दल गठित करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें :  https://naihawa.com/national/rajasthan/trouble-may-again-deepen-in-congress/

मंत्री, वरिष्ठ विधायकों तक से नहीं मिल रहे
मीणा ने कहा-आज जो मंत्री बने बैठे हैं वे अमीन खां, बाबू लाल बैरवा जैसे वरिष्ठ विधायकों तक की सुनवाई नहीं कर रहे। मंत्रियों से मिलने के लिए जब विधायक पहुंचते हैं तो वे कोई न कोई बहाना बनाकर उनसे मिलते नहीं है। आज जब मंत्री ही विधायकों से नहीं मिल रहे तो मुख्यमंत्री की तो दूर की बात है।

यह भी देखें – कांग्रेस में फिर बवण्डर, डिजायर खारिज होने से तीन दर्जन विधायक नाराज पढ़ने के लिएक्लिक करें : 
https://naihawa.com/national/rajasthan/desire-being-rejected-again-in-congress





प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS