भरतपुर
मंगलवार आधी रात को भरतपुर की भाजपा सांसद सांसद रंजीता कोली के बयाना स्थित आवास पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर हमला कर दिया। हमलावरों ने सांसद के निवास पर पत्थर भी फेंके। हमले के दौरान सांसद बेहोश हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सांसद रंजीता कोली को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अज्ञात बदमाश हमला करने के बाद सांसद के पोस्टर पर एक धमकी भरा पत्र भी चस्पा कर फरार हो गए। पत्र में धमकी दी गई है कि ये तो ट्रेलर है, अगली बार गोली अंदर कर देंगे।
बदमाशों का दुस्साहस देखिए कि उन्होंने सांसद रंजीता कोली के पोस्टर पर क्रॉस का निशान लगाया, उस पर एक जिंदा कारतूस चिपकाया और जान से मारने का एक धमकी भरा लेटर भी छोड़ गए। इस घटना के बाद सांसद और उनका परिवार दहशत में हैं।
हमलावरों के भाग निकलने पर सांसद व परिजन निकल कर बाहर आए तो परिसर में फायरिंग का एक चला हुआ राउण्ड पड़ा मिला। घर के गेट पर लगी उनकी तस्वीर पर पत्थर फेंकने से कांच टूट गया और यहां पर एक धमकी भरा पत्र भी मिला। जो टाइपशुदा है। इसमें बीच-बीच कुछ शब्द पैन से काटे गए हैं।
हमले से भयभीत सांसद कोली को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हमलावरों की जानकारी नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि सांसद कोली पर कुछ दिन पहले भी उनकी गाड़ी पर हलैना थाना इलाके में पथराव कर दिया था। उस घटना के भी हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
एक बार छोड़ दिया तो मानी नहीं…
सांसद के निवास पर मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है कि यह खाली ट्रेलर है, अगली बार तेरे अंदर इतनी गोली होगी देख तेरे को कौन बचाता है। अब मरने को तैयार रह तू, जितनी हवा में उड़नी, इतना उड़ गई। अब देखते हैं तेरे को कौन बचाता है। लगा ले जितनी ताकत लगानी है अभी किसी का भी बाप तेरे को बचाने है ना तो देख लियौ…। पत्र में इससे पहले लिखा कि दलित है दलित बनकर रहे। आते ही सांसद गिरी हम निकालते हैं। देख तेरे को पहले एक बार ही छोड़ दिया तो नहीं मानी…।
पत्र में साफ तौर पर लिखा कि दलित है दलित की तरह रह। पहले भी तेरे को छोड़ दिया था। पत्र में धमकी देते हुए लिखा कि अपनी औकात में रह, नहीं तो; अगली बार सीधे गोली मार दी जाएगी और कोई नहीं बचा पाएगा।
घटना को लेकर सांसद रंजीता कोली ने कहा है कि मध्य रात्रि को अज्ञात लोगों ने घर पर आकर फायरिंग की। साथ ही घर के गेट पर लगे हुए पोस्टर पर जिंदा कारतूस भी चस्पा कर गए। लेकिन पुलिस अधिकारी अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
पुलिस अब जांच में जुटी है। बयाना सीईओ अजय शर्मा ने बताया कि सांसद रंजीता कोली के घर पर पोस्टर पर चस्पा किए गए जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं, लेकिन घर पर फायरिंग करने की कोई तथ्य नहीं मिले हैं। सांसद रंजीता कोली के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। परिजनों एवं पड़ोसियों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर कस्बे में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।
रात को सांसद के दोनों गनमैन नहीं थे
जब यह घटना हुई तो सांसद के दोनों गनमैन उनके घर पर नहीं थे, जिसके बाद उनके निजी सचिव ने उनकी अनुपस्थिति डाल दी है। सांसद रंजीता कोली की सिक्योरिटी के लिए 2 गनमैन 24 घंटे उनकी सुरक्षा के लिए रहते हैं, लेकिन घटना के समय दोनों का कोई अता पता ही नहीं था।
पूर्व में भी हो चुका है हमला
आपको बता दें कि 6 माह पूर्व 27 मई, 2021 की रात को भी सांसद की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था। जिसके आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं। वह मामला भी अनसुलझा बना हुआ है। बाद में एक अन्य बदमाश ने सांसद को फोन कर गोली मारने की धमकी दी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
