भरतपुर
रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) भरतपुर के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को प्राचार्य प्रो. सुजाता चौहान के नेत्रत्व में जिला कलेक्टर अमित यादव से मुलाकात की। इस दौरान महाविद्यालय के विकास से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में महाविद्यालय में आवश्यक ढांचागत सुधारों को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक में खेल मैदान की सिंचाई, चारदीवारी का निर्माण, बैठने के स्थानों का निर्माण, ट्रैकिंग मार्ग, एक्यूप्रेशर पथ, कबड्डी ग्राउंड, टॉयलेट, अपूर्ण पड़े इंडोर स्टेडियम का निर्माण पूरा कराने, बॉटनिकल गार्डन का निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इन कार्यों के लिए बजट एवं क्रियान्वयन की संभावनाओं पर विचार किया गया।
जिला कलेक्टर ने इन सभी प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए महाविद्यालय की भूमि के नक्शे और दस्तावेजों की समीक्षा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों को CSR फंड के तहत पूरा कराने के प्रयास किए जाएंगे।
इस बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य के साथ डॉ. मधु शर्मा, डॉ. करूणा गौर, डॉ. अंजु पाठक, डॉ. निशा गोयल और डॉ. नटवर सिंह भी उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB में घोटाला! ग्राहकों के खातों से 90 लाख गायब, क्लर्क फरार?
हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पेंडिंग केसों के निपटारे को मिलेगी रफ्तार
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें