भरतपुर
महारानी किशोरी व्यायामशाला समिति (Maharani Kishori Gymnasium) एवं जिला कुश्ती संघ (District Wrestling Association) भरतपुर (Bharatpur) के तत्वावधान में राजमंदिर स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित 29वें अखिल भारतीय महारानी किशोरी केसरी दंगल (29th All India Maharani Kishori Kesari Dangal) में दूसरे दिन रविवार को हरियाणा की कीर्ति ने राजस्थान की सुमन शर्मा को रोमंचकारी संघर्षमय मुकाबले में पराजित कर इस वर्ष के महारानी किशोरी भारत केसरी के खिताब कर कब्जा जमाया।
दंगल के संयोजक यदुवीर सिनसिनी ने बताया कि इसी तरह राजस्थान केसरी के फाइनल मुकाबले में जयपुर की सुमन शर्मा ने उदयपुर की सोनियां ओड को जिला केसरी के फाइनल में धौरमुई की साक्षी ने जिरौली की अर्चना को व बृज केसरी के फाइनल में परमदरा (डीग) की बबली कौशिक ने मीठठोली (मथुरा) की महक चौधरी को पराजित कर विजेता के खिताबों पर कब्जा किया। दंगल में वजन वर्गों के फाइनल मुकाबलों में 40 किलोग्राम वर्ग में आगरा की गौरी ने मथुरा की नन्दनी को 43 किलोग्राम वर्ग में भरतपुर की योगिता ने भरतपुर की ही दीया को, 46 किलोग्राम वर्ग में परमदरा की लक्ष्मी ने मिठठौली की खुशी चौधरी व 50 किलोग्राम वर्ग में रोहतक की नैना ने चरखी दादरी की मुस्कान को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
दंगल में निर्णायक की भूमिका नीलम चौधरी, प्रिया फौजदार, टिंकू खान सिनसिनी, जगवीर सिंह, सुरेन्द्र सोलंकी व पृथ्वी सिनसिनवार ने की। दंगल के उपरान्त एक समारोह में सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी एवं राजीव हरीसिंह चौधरी द्वारा पुरूस्कार वितरित किये गये। समारोह की अध्यक्षता नगर निगम के पूर्व महापौर शिवसिंह भौंट ने की। विशिष्ट अतिथि जिला खेल प्रभारी अभिषेक पंवार, डा. गजेन्द्र सिंह चाहर, रेन्जर मानसिंह, पार्षद श्याम सुन्दर गौड, प्रेमसिंह फौजदार, लालसिंह मदेरणा मौजूद रहे। दंगल के आयोजन में हिटलर सिंह, कोच रामेश्वर शर्मा, कोर्तिकेश शर्मा, संजू लोधा, विशाल चौधरी ने विशेष सहयोग किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Judgment: कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात | जानें क्या है पूरा मामला
EPFO 3.0: करोड़ों कर्मचारियों को मिलने जा रहा है बड़ा तोहफा, सरकार करेगी PF में बदलाव | खत्म हो जाएगी ये लिमिट, हाथ में आएगी मोटी पेंशन | ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
ESIC लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार कर रही ये बड़ा काम, 14.43 करोड़ लोगों को होगा फायदा
जयपुर में 2 छुटि्टयां घोषित, कलक्टर ने जारी किए आदेश
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें