भरतपुर
महाराजा सूरजमल के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित महाराजा सूरजमल कुश्ती दंगल में इस वर्ष भी पहलवानों का दमखम देखने को मिला। जिला कुश्ती संघ (ओलंपिक पद्धति) के तत्वावधान में सरकूलर रोड स्थित महारानी किशोरी महिला कुश्ती स्टेडियम में गुरुवार को हुए इस प्रतिष्ठित दंगल में सोनू सोगर ने शानदार प्रदर्शन कर महाराजा सूरजमल केसरी का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में कान्हा फुलवारा को हराकर यह जीत दर्ज की। विजेता सोनू को 15 हजार रुपये नकद, विजेता गुर्ज और पटका देकर सम्मानित किया गया।
अनिरुद्ध और पालेन्द्र ने भी जीते खिताब
इसके अलावा, महाराजा सूरजमल कुमार के खिताबी मुकाबले में अनिरुद्ध ने जबरदस्त संघर्ष के बाद पुष्कर व्यायामशाला, बांगड़, झुंझुनूं के नरेंद्र को पराजित किया। वहीं, महाराजा सूरजमल युवराज के खिताब के लिए हनुमान वाटिका डीग के पालेन्द्र और उनके ही भाई पलवेन्द्र के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पालेन्द्र विजेता बने।
40 से ज्यादा रोमांचक कुश्तियों का गवाह बना दंगल
इस कुश्ती महोत्सव में 40 से अधिक मुकाबले हुए, जिनमें पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मुकाबलों में ऐयरफोर्स के फ्लाइंग ऑफिसर और कुश्ती कोच सुरेश सिंह, टिंकू खान सिनसिनी, मान सिंह, पृथ्वी सिनसिनवार और हरेंद्र सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे।
पूजा-अर्चना से हुआ आगाज, दंगल के समापन पर विजेताओं का सम्मान
दंगल की शुरुआत गोल मोल बगीची के स्वामी भुवनानंद गिरी महाराज द्वारा पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर मुकाबलों की औपचारिक शुरुआत करवाई।
दंगल के समापन के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव हरी सिंह ने विजेता और उपविजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार और सम्मान प्रदान किए। इस मौके पर पार्षद सुरजीत सिंह, पशुपालन विभाग के पूर्व उप निदेशक डॉ. गजेन्द्र सिंह चाहर, भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश अजान, हड्डी रोग विशेषज्ञ सुनील सिनसिनवार, प्रहलाद सिंह सरपंच, दूधिया यूनियन संघ के अध्यक्ष रमेश सोगर, रेंजर मानसिंह, विजय सिंह फौजदार, लाल सिंह मदेरणा, डॉ. तेज सिंह फौजदार, प्रेम सिंह फौजदार, राजू ठेकेदार, राजवीर पहलवान और लाला जधीना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस भव्य आयोजन का संयोजन यदुवीर सिनसिनी ने किया, जबकि आभार जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष पहलवान सरदार सिंह ने व्यक्त किया।
इस मौके पर राजस्थान फुटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद पाल सिंह, जिला ओलंपिक संघ के सचिव कृपाल सिंह ठेनुआं, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव धर्मवीर रिहाल और जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव सुरेंद्र सोलंकी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और कुश्ती के प्रशंसक मौजूद रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रजिस्ट्री की नकल के बदले रिश्वत, एसीबी ने लिपिक को 15 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा, साथी फरार
रेलवे में ‘रिश्वत की सुरंग’! करोड़ों के खेल में चीफ इंजीनियर फंसे, CBI ने दर्ज किया केस
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें