भरतपुर
“स्वास्थ्य ही धन है, अन्य सब व्यर्थ है” — इसी विचार को जीवन में उतारने के उद्देश्य से लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर और गीतांजलि हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को एक भव्य निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बीनारायण गेट के समीप ‘अपनाघर’ परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच और चिकित्सकीय परामर्श लिया।
शिविर का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें आरसी लायन विनोद गर्ग, जोन चेयरपर्सन मंजू गुप्ता, एवं अपनाघर के राष्ट्रीय महासचिव लायन विनोद सिंघल ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप जलाकर आयोजन की शुरुआत की।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा —
“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। जब तक स्वास्थ्य ठीक है, जीवन में सब कुछ सार्थक लगता है।”

शिविर में आए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरमीत सिंह और जनरल फिजिशियन डॉ. हर्षित शर्मा ने सैकड़ों लाभार्थियों को गंभीरता से जांचा और परामर्श दिया। वहीं गीतांजलि हॉस्पिटल जयपुर से आए अनुभवी नर्सिंग स्टाफ लवकुश और मनोज ने डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की जांच करते हुए मरीजों को संतुलित जीवनशैली के सुझाव दिए।
शिविर के सफल संचालन में कोहिनूर क्लब के कई सक्रिय सदस्य अपनी उपस्थिति और सेवा भावना के साथ जुटे रहे। इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:
संस्थापक अध्यक्ष लायन रमेश चंद्र सिंघल
लायन रामकुमार गुप्ता, लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन राकेश गुप्ता,
लायन प्रवीण फौजदार, लायन प्रेमपाल सिंह, लायन संजय खंडेलवाल,
लायन प्रो. डॉ. मगन प्रसाद, मोहन मंगलानी, मनोज फौजदार,
प्रमोद शर्मा, कमल कपूर, कोमल सिंह, बी.एम. गुप्ता,
सुरेश सुनार, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमोद खंडेलवाल, शेखर खंडेलवाल,
श्रीमती नीतू गर्ग, श्रीमती कुसुम सिंह, श्रीमती शारदा सोनी आदि।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन प्रवीण फौजदार ने जानकारी दी कि “बहुत जल्द एक और स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह सेवा पहुंच सके।”
इस आयोजन में हेल्पलाइन स्टूडेंट्स, समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों के साथ-साथ भरतपुर के सभी लायंस क्लबों के सदस्यों ने भाग लिया और शिविर का भरपूर लाभ उठाया।
कार्यक्रम के समापन पर क्लब अध्यक्ष प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने आए हुए सभी चिकित्सकों, सहयोगियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी? | सरकार ने संसद में खोले 5 डे वर्किंग प्लान के पत्ते, जानिए क्या
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें