भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां

भरतपुर 

लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर (Lions Club Bharatpur Kohinoor) की ओर से नवरात्रि अवसर पर महारास महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन शहर के निजी होटल ईगल नेस्ट में किया गया। यह कार्यक्रम पारिवारिक मिलन एवं सांस्कृतिक विविधताओं से सराबोर रहा।

क्लब अध्यक्ष प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि नवरात्रों में महारास और डांडिया नृत्य का विशेष महत्व होता है। इसी परंपरा को जीवंत करते हुए क्लब की लायनेस महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां भगवती, राधा-कृष्ण एवं गणेश जी की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश

कार्यक्रम संयोजक लायनेस शालिनी तांबी, अंशु मंघा, श्वेता मेहरवाल, सीमा खंडेलवाल और प्राची सिंह ने बताया कि मंच पर नव दुर्गा के भजन, राधा-कृष्ण के गीत और गुजराती शैली में डांडिया व गरबा नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पति-पत्नी की संयुक्त प्रस्तुतियां कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं। गीतों और भजनों पर थिरकते स्त्री-पुरुषों ने जमकर आनंद लिया।

सांस्कृतिक माहौल के बीच मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए जिनमें राधा और दुर्गा के अनेक नामों पर आधारित गतिविधियों ने प्रतिभागियों को भक्ति और एकाग्रता का संदेश दिया। क्लब अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन जीवन को गतिशील और तनावमुक्त बनाते हैं और यह कार्यक्रम सबके लिए प्रेरणास्रोत रहा।

प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इनमें कपल डांस में लायन जीतेश पटेल, राधे नाम पर्याय में प्रवेश फौजदार, डांडिया समूह में पूर्विका, और एकाग्रचित्त खेल में लायन प्रेमपाल को पुरस्कार मिला। इस अवसर पर गायक कलाकार अमरनाथ मेहतो की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

इस भव्य आयोजन में प्रो. लायन डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, पीएमजेएफ लायन प्रेमपाल, एमजेएफ लायन प्रवीण फौजदार, लायन अशोक तांबी, विजय सिंह, अजय मंघा, लायन ओ.पी. गुप्ता, सचिव रूपेंद्र फौजदार, कोषाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, लायन प्रो. डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. गुंजन, सेवानिवृत्त प्रो. लायन डॉ. मगन प्रसाद, लायन अनिल अरोड़ा, मोहन मंगलानी, कमल कपूर, कोमल सिंह, डॉ. अजय मेहरवाल, प्रमोद शर्मा, दीपक गोयल, रामवीर डागुर, गोविंद खंडेलवाल, अजय शर्मा, लायन प्रमोद खंडेलवाल, श्रीमती शशि वाला खंडेलवाल, विमलेश, नेहा गोयल, सीमा शर्मा, सीमा लोहिया, सविता सिंह, आशा सिंह आदि भारी संख्या में क्लब सदस्य व परिवार शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन लायनेस सुमन प्रेमपाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश

शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा

हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा

अब ट्रेन में प्यास बुझाना हुआ सस्ता | रेलवे ने बोतलबंद पानी की कीमतों में किया बड़ा बदलाव, जानिए नई दरें

SDM के बाद अब तहसीलदार रंगे हाथ पकड़ा गया | नामांतरण खोलने के लिए मांगे थे 1 लाख, 80 हजार लेते ही एसीबी ने दबोचा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें