जयपुर
राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (RCCI) एवं कोरिया ट्रेड-इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन एजेंसी (KOTRA) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को “कोट्रा बिजनेस रोड शो – 2025” का भव्य आयोजन स्व. भैरोसिंह शेखावत स्मृति सभागार, राजस्थान चैंबर भवन, एम.आई. रोड, जयपुर में किया गया। इस रोड शो का मुख्य उद्देश्य भारत–कोरिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और औद्योगिक सहयोग को मजबूत करना तथा दोनों देशों के उद्यमियों को एक साझा मंच पर जोड़ना था।
राजस्थान–कोरिया व्यापार सहयोग को नई दिशा देने पर जोर
कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने स्वागत भाषण देते हुए कहा—
“राजस्थान और कोरिया के बीच व्यापारिक संभावनाएं अत्यंत व्यापक हैं। ऐसे आयोजनों से दोनों देशों के उद्योग जगत को अनुभव साझा करने, नई तकनीक अपनाने व निवेश के नए अवसर खोजने का मौका मिलता है।”
उन्होंने बताया कि राजस्थान चैंबर 75 वर्ष पूरे कर चुका है और लगातार उद्योग, व्यापार और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यरत है। उन्होंने आश्वस्त किया कि चैंबर आगे भी इसी तरह वैश्विक मंचों से उद्यमियों को जोड़ने वाले कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
कोरियाई तकनीक और निवेश संभावनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति
KOTRA के वरिष्ठ प्रतिनिधि क्यू नम किम ने कोरिया की तकनीकी प्रगति, औद्योगिक नवाचारों और भारत–कोरिया व्यापार संबंधों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा—
“राजस्थान का औद्योगिक बुनियादी ढांचा और निवेश-अनुकूल नीतियाँ कोरियाई कंपनियों के लिए अत्यंत आकर्षक हैं।”
कार्यक्रम के दौरान आयोजित विशेष प्रदर्शनी में कोरिया की उन्नत तकनीक और विभिन्न औद्योगिक उत्पाद प्रदर्शित किए गए। इनमें शामिल रहे—
स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी
ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
पैकेजिंग सॉल्यूशंस
इंडस्ट्रियल मशीनरी
भारतीय व्यापारियों, MSME उद्यमियों, निर्यातकों और उद्योगपतियों ने कोरियाई प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद कर संभावित साझेदारी के अवसर तलाशे।
रोड शो के प्रमुख उद्देश्य
भारत–कोरिया के बीच व्यापार एवं निवेश बढ़ाना
कोरियाई तकनीक एवं उन्नत क्षमताओं से भारतीय उद्योग जगत को अवगत कराना
MSME, स्टार्टअप और निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अवसर देना
CEPA और निवेश सहयोग नीतियों पर चर्चा कर औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना
कार्यक्रम में समग्र आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA), निवेश प्रोत्साहन नीतियों और द्विपक्षीय व्यापार वृद्धि पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
उद्योग जगत और व्यापारिक संगठनों की भारी भागीदारी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए—
राजस्थान चैंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आर. एस. जैमिनी
मानद महासचिव आनंद महारवाल
डी. एस. भंडारी
आत्माराम गुप्ता
डॉ. अरुण अग्रवाल
सुधीर पालीवाल
ज्ञान प्रकाश
सुनील कुमार भार्गव
श्याम सिंह टांक
अनेक ट्रेड एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल यूनियन, निर्यात संघ, MSME उद्यमी व स्टार्टअप संस्थापक
चैंबर यंग वीमेन इंटरप्रेन्योर विंग की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिका महारवाल सहित बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
B2B मीटिंग्स में संभावित साझेदारी पर चर्चा
कार्यक्रम के समापन सत्र में आयोजित B2B मीटिंग्स में भारतीय व कोरियाई प्रतिनिधियों ने सहयोग के प्रस्तावों पर चर्चा की और भविष्य की संभावनाओं का आकलन किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजस्थान चैंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आर. एस. जैमिनी द्वारा दिया गया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब दे दी ये डेडलाइन
बिहार विधानसभा चुनाव: NDA को भारी बहुमत, महागठबंधन की बुरी हार
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
