कोटा
स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान और राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन की ओर से रविवार को कर्णेश्वर योजना में “प्रकृति बचेगी तो जीवन बचेगा” संकल्प के साथ इस सत्र के वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर रहे।
संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज 75 बड़े छायादार व फलदार वृक्ष लगाकर अभियान का आगाज किया गया।
मुख्य अतिथि मदन दिलावर ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण आज के मानव समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर ही मानव और जीव-जंतुओं का अस्तित्व सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने तेजी से बढ़ते प्लास्टिक उपयोग पर चिंता जाहिर करते हुए इसे रोकने का आह्वान किया। उनका कहना था कि प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग से न केवल पर्यावरण, बल्कि जमीन की उर्वराशक्ति भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा—
“प्रकृति का संरक्षण ही मानव जीवन की सुरक्षा है। अगर इसका विनाश यूं ही चलता रहा, तो हमारा विनाश भी निश्चित है।”
एडवोकेट गिरिराज गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था ने पिछले वर्ष 4 जुलाई को स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया था। तब कर्णेश्वर योजना और उससे लगी वन विभाग की भूमि पर कुल 500 पौधे लगाए गए थे, जिनमें से 475 पौधे उचित देखभाल के चलते सुरक्षित हैं। जो 25 पौधे नहीं बच पाए, उनके स्थान पर भी नए पौधे लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा—
“हमारा उद्देश्य सिर्फ संख्या बढ़ाना नहीं, बल्कि जितने पौधे लगाएंगे, उतने ही जीवित भी रखेंगे। इस वर्ष पथरीले क्षेत्र में चट्टानों को तोड़कर 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जो काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है।”
कार्यक्रम में इस अभियान में विशेष योगदान देने वाले डॉ. घनश्याम चौरसिया, तेजराज सिंह मीणा, सी. एल. प्रजापति, गणेश जांगिड़ और गोपाल यादव का मंत्री मदन दिलावर ने माला, दुपट्टा और स्वामी विवेकानंद जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर संस्थान के महामंत्री धवल सिंघल, राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के जिला संयोजक श्याम मनोहर हरित, ओम ग्रीन मीडोज के प्रबंधक पदम जैन, राजेंद्र मेघवाल, धर्मेंद्र मेघवाल, शहर के प्रमुख व्यवसायी गणपतलाल शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनमोहन जोशी, डॉ. एल. एन. शर्मा, बृजेश विजयवर्गीय, भारत स्काउट गाइड के प्रकाश जायसवाल, ललित किशोर शर्मा, राजेंद्र जैन समेत कई प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण अभियान ने शहर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
