कोटा विश्वविद्यालय और इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन कोटा ब्रांच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कॉमर्स क्विज आयोजित, जिसमें देशभर से 700+ छात्रों ने भाग लिया।
ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे: 89 की उम्र में बुझा बॉलीवुड का सबसे चमकीला सितारा | विले पार्ले में अमिताभ-सलमान की मौजूदगी में अंतिम संस्कार, PM मोदी बोले—’एक युग का अंत’
कोटा
कोटा विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्ध विभाग तथा इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन (IAA) कोटा ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन कॉमर्स क्विज आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में देशभर से 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर वाणिज्य शिक्षा के प्रति अपनी समझ और जागरूकता का प्रदर्शन किया।
विभागाध्यक्ष और IAA कोटा ब्रांच की जनरल सेक्रेटरी प्रो. (डॉ.) मीनू माहेश्वरी ने बताया कि इस क्विज का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वाणिज्य विषय के प्रति गहरी समझ विकसित करना, नई जानकारियाँ उपलब्ध कराना और विषय में जिज्ञासा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में वाणिज्य विषय की ओर घटते रुझान को देखते हुए विभाग और IAA लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, ताकि विद्यार्थियों में फिर से विषय के प्रति रुचि पैदा हो।
700+ प्रतिभागी, 800 रजिस्ट्रेशन—देशभर से मिली शानदार भागीदारी
IAA कोटा ब्रांच के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, केरल और कर्नाटक के छात्रों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि छात्रों को वाणिज्य विषय से जोड़ने के उद्देश्य से क्विज को निःशुल्क आयोजित किया गया था। कुल 800 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 700+ छात्रों ने क्विज में सक्रिय रूप से भाग लिया। क्विज का समन्वयन विभाग की प्रियंका और डॉ. प्रदीप अग्रवाल द्वारा किया गया।
कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने वाणिज्य एवं प्रबन्ध विभाग को राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में भी ऐसी शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
