कोटा
युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान (Swami Vivekananda Vichar Sansthan) द्वारा 162 पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर समारोह का भी आयोजन होगा, जिसमें वक्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर व्याख्यान होंगे।
इस आयोजन को लेकर स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान के कार्यकर्ताओं की बैठक संस्था के अध्यक्ष गिरिराज गुप्ता की अध्यक्षता में इंद्रा विहार समिति भवन में आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की 162 वीं जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर संस्था द्वारा वन विभाग की कर्णेश्वर योजना की जमीन पर 162 छाया व फलदार बड़े पौधे लगाएं जाएंगे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल होंगे, जबकि मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर, अध्यक्षता प्रकृति बचाओ अभियान के मुख्य संरक्षक आरसी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पर्यावरण एवं वन मंत्री संजय शर्मा, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी होंगे।
बैठक में पदाधिकारियों द्वारा प्रकृति के अत्यधिक दोहन से उपजे असंतुलन के कारण बेमौसम बारिश, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि जैसे दुष्परिणामों पर चिंता व्यक्त करते हुए मानव द्वारा मनुष्य केंद्रित विकास के स्थान पर प्रकृति केंद्रित विकास की अवधारणा व आमजन से भी प्रकृति को बचाने के लिए आगे आने का आह्रान किया गया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
