कोटा के राजकीय वाणिज्य कन्या महाविद्यालय में वाचनालय का शुभारंभ | स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप का समापन और पुरस्कार वितरण भी सम्पन्न

कोटा 

कोटा (Kota) के राजकीय वाणिज्य कन्या महाविद्यालय में एक साथ दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुए—पहला, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए नव-स्थापित वाचनालय का औपचारिक शुभारंभ, और दूसरा, 10 से 15 नवंबर तक आयोजित स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप के समापन समारोह का आयोजन।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत एवं विशिष्ट अतिथि वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष प्रो. मीनू माहेश्वरी रहीं। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. लालचन्द कहार ने की।

PCI ने खोला फार्मासिस्ट्स के लिए बड़ा दरवाज़ा | पहली बार बनेगा स्वतंत्र कैडर, पदनाम होगा ‘Pharmacy Officer’

सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ

समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के बाद छात्राओं को संबोधित करते हुए वाचनालय के महत्व पर रोशनी डाली। प्राचार्य प्रो. कहार ने बताया कि यह सुविधा राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के बिंदु संख्या 30 के अनुरूप शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि नया वाचनालय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

कुलगुरु ने किया वाचनालय का उद्घाटन

कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुलगुरु प्रो. सारस्वत ने वाचनालय का उद्घाटन कर छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा—

“यह समय ज्ञान, कौशल और नवाचार का युग है। छात्राओं को केवल नौकरी खोजने वाली नहीं, बल्कि रोजगार देने वाली बनने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।”
उन्होंने चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संदेश भी दिया।

विशिष्ट अतिथि प्रो. मीनू माहेश्वरी ने निशुल्क वाचनालय सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल युग में कॉमर्स छात्रों के लिए असीमित करियर अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा—

“कौशल विकास और उद्यमिता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। छात्राएं प्रशिक्षण और अभ्यास के माध्यम से स्वयं को सफल उद्यमी के रूप में स्थापित कर सकती हैं।”

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप का समापन और पुरस्कार वितरण

समारोह के दूसरे चरण में कार्यशाला संयोजक डॉ. अनिता माहेश्वरी ने स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप की गतिविधियों और उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य छात्राओं में रोजगारपरक दक्षता और उद्यमिता कौशल विकसित करना था।

सह-प्रभारी श्रीमती प्रियंका यादव ने बताया कि कार्यशाला के दौरान फूड और अन्य उत्पादों की स्टॉल लगाई गईं, जिनका मूल्यांकन तीन आधारों पर किया गया—

  • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • सर्वश्रेष्ठ स्वाद

  • सर्वाधिक लाभ

विजेता छात्राएँ:

  1. चहल वादवानी

  2. शिफा अली

  3. खुशी जैन

रंगोली प्रतियोगिता के परिणाम

समिति सदस्य मोनिया गुर्जर ने बताया कि Skill India Mission विषय पर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें निम्न छात्राएँ विजयी रहीं—

  1. अंजली

  2. अभिलाषा

  3. शिफा पटेल

कार्यक्रम में शिक्षकों की सक्रिय उपस्थिति

कार्यक्रम में IQAC कोऑर्डिनेटर प्रो. रेनू नैनावत, श्री संदीप हरचन्दानी, सुश्री लवीना टांडेल, डॉ. आयुषी अग्रवाल, श्रीमती ज्योति नागर और श्रीमती मोनिया गुर्जर उपस्थित रहे।

अंत में समिति सदस्य सुश्री अर्चना अग्रवाल ने विजेता व प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

PCI ने खोला फार्मासिस्ट्स के लिए बड़ा दरवाज़ा | पहली बार बनेगा स्वतंत्र कैडर, पदनाम होगा ‘Pharmacy Officer’

रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI का धावा | डिप्टी चीफ इंजीनियर के ऑफिस से 1 करोड़ बरामद, 5 लोग उठाए गए

घूसकांड में सनसनी: ‘वॉन्टेड’ जज ने खुद तय की थी 15 लाख की कीमत | क्लर्क की गिरफ्तारी के बाद ACB ने हाईकोर्ट से मांगी जज से पूछताछ की अनुमति

जयपुर के राजेन्द्र जोशी बने ‘50 ओवर 50 – ट्रैवल एंथूज़ियास्ट ऑफ द ईयर’ | दुनिया को पैदल, पहियों और हिम्मत से नापा — राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लाखों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ किया कमाल

कर्मचारियों की फाइलों में से गायब हो रहीं थीं बेटियां | अब केंद्र सरकार ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया ये स्पष्टीकरण