तीन बार अध्यक्ष, अब फिर से संरक्षक बने कपूरचंद सिंघल | श्री अग्रवाल शिक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ मनोनयन

भरतपुर 

श्री अग्रवाल शिक्षा समिति भरतपुर की प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा समिति के संरक्षक पद के मनोनयन को लेकर था, जिसके लिए अध्यक्ष ने सदस्यों से प्रस्ताव आमंत्रित किए।

उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कपूरचंद सिंघल (राजकीय ठेकेदार) को पुनः संरक्षक नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में एक मत से पारित कर दिया गया। सिंघल इससे पूर्व समिति के तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं और लगातार संरक्षक पद पर रहते हुए संस्थान को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

अपने पुनः मनोनयन पर प्रतिक्रिया देते हुए कपूरचंद सिंघल ने सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा,

“यह मेरे लिए गर्व की बात है कि आप सबने एक बार फिर मुझे इस ज़िम्मेदारी के योग्य समझा। हम सब मिलकर शिक्षा समिति को और गरिमामय स्थान दिलाने की दिशा में काम करेंगे।”

बैठक में समिति के अनेक वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे, जिनमें देवेन्द्रनाथ गुप्ता एडवोकेट, कैलाशचंद अग्रवाल, जयप्रकाश बजाज, ओमप्रकाश सिंघल, शंकरलाल अग्रवाल, गोपीशंकर अग्रवाल, प्रदीप बंसल, पवनकुमार बंसल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम गोयल और दाऊदयाल सिंघल शामिल रहे। बैठक का संचालन महामंत्री राकेश कुमार बंसल ने किया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें