भरतपुर जिले के जुरहरा थानान्तर्गत नौनेरा गांव में वैश्य समाज की युवती से दुष्कर्म के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर खण्डेलवाल समाज ने जिला पुलिस का आभार जताया है। साथ ही सोमवार को समाज का जुरहरा में प्रस्तावित शांतिपूर्ण प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
आरोपी के रविवार देर रात पुलिस गिरफ्त में आने की सूचना मिलते ही खण्डेलवाल वैश्य समाज के लोगों ने राहत की सांस ली और सोमवार को समाज के लोगों ने भरतपुर में जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई के आवास पर पहुंचकर उन्हें फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और पुलिस कार्रवाई के प्रति आभार जताया।
समाज के लोगों में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया, संत सुंदरदास ट्रस्ट के पूर्व महासचिव सुरेश मेठी, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रहलाद खण्डेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खण्डेलवाल और अशोक मोदी आदि शामिल थे। वहीं समाज के लोगों ने जिलाध्यक्ष राम मोहन खण्डेलवाल के नेतृत्व में जुरहरा में भी पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार जताया।
समाज ने दिए थे ज्ञापन
जयपुर से श्री खण्डेलवाल वैश्य जागृति संघ के अध्यक्ष अनिल बड़ाया के नेतृत्व में भरतपुर आए प्रतिनिधिमण्डल ने भरतपुर के समाज के लोगों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई और अतिरिक्त जिला कलक्टर बीना महावर को ज्ञापन दिए थे। इसके बाद हरकत में आए पुलिस तंत्र ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और आखिर रविवार देर रात हरियाणा से आरोपी को दबोच लिया।
यह है मामला
जुरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 जुलाई को गांव के नामजद आरोपी ने कट्टे की नोंक पर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। नामजद मामला दर्ज होने के दो माह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिले के खण्डेलवाल समाज ने आक्रोश जताया और 20 सितम्बर को जुरहरा में प्रदर्शन करने का आह्वान किया। इससे देशभर में समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और जगह-जगह पुलिस व प्रशासन को ज्ञापन दिए गए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
