जालोर
जालोर (Jalore) से वर्दी पर कलंक लगाने वाली एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एसीबी की टीम ने बागोड़ा थाने में तैनात एएसआई कल्याण सिंह को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी पुलिसकर्मी पहले भी परिवादी से 35 हजार रुपये वसूल चुका था और अब बाकी 65 हजार की मांग कर रहा था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया था कि एएसआई कल्याण सिंह उसके रिश्तेदार के खिलाफ दर्ज मामले में दो आरोपियों का चालान न करने और केस में मदद करने के एवज में लगातार रिश्वत की डिमांड कर रहा था।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और जब आरोप पुख्ता मिले, तो टीम ने ट्रैप बिछाया। योजना के मुताबिक परिवादी ने पैसे सौंपे और एसीबी ने उसी वक्त कल्याण सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा।
सूत्रों के मुताबिक, एसीबी अब आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी में है। इस कार्रवाई ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें