ज्ञान, कर्तव्य और राष्ट्रधर्म का महामंच | जयपुर में पहली बार वित्त प्रोफेशनल RSS के साथ करेंगे वैचारिक संवाद

जयपुर (Jaipur) में पहली बार CA, CS, CMA और टैक्स प्रोफेशनल्स एक मंच पर RSS के साथ राष्ट्र निर्माण पर वैचारिक संवाद करेंगे। 14 दिसम्बर को SMS इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुनील आंबेकर होंगे। प्रवेश पंजीकरण आधारित है।

जयपुर 

गुलाबी शहर पहली बार एक ऐसे ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है, जहां CA, CS, CMA, टैक्स प्रोफेशनल्स और विद्यार्थी—सभी एक ही मंच पर राष्ट्र निर्माण की दिशा में वैचारिक संवाद करेंगे।
यह अनूठा आयोजन 14 दिसम्बर, रविवार, अपराह्न 3 बजे SMS इंडोर स्टेडियम, जयपुर में होगा।

राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

सुनील आंबेकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

इस विशेष समारोह के मुख्य वक्ता होंगे— सुनील आंबेकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जो संघ के कार्य, उसकी प्रेरणाओं और भारत के भविष्य की दिशा पर मार्गदर्शन देंगे।

इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य है—

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य और विचारधारा को समझना
  • राष्ट्र निर्माण में वित्त-विशेषज्ञों एवं युवाओं की भूमिका पर विचार-मंथन करना

आयोजकों का कहना है कि ‘राष्ट्र निर्माण केवल नीतियों से नहीं, बल्कि समाज की जागरूक ऊर्जा से होता है—और CA, CS, CMA व टैक्स प्रोफेशनल्स देश की आर्थिक दिशा के महत्वपूर्ण वाहक हैं।’

कार्यक्रम में प्रवेश पूर्व-पंजीकरण आधारित रहेगा। जयपुर महानगर RSS के वित्त सलाहकार मिलन ने सभी देशहित चिंतकों और युवा विद्यार्थियों से अपील की है—
“आइए, राष्ट्रहित में संगठित होकर ज्ञान और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ें… क्योंकि राष्ट्र सर्वोपरि।”

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

U-TURN या पर्दे के पीछे कोई प्रेशर? | OPS पर सरकार ने अचानक पलटी चाल, रातों-रात नए आदेश जारी—कर्मचारियों ने ली राहत की लंबी सांस

फैसले बिकते थे, रेट तय थे | ITAT में जज–वकील–हवाला गैंग बेनक़ाब; छापों में 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद | CBI ने जज, वकील और रजिस्ट्रार की मिलीभगत पकड़ी

राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशख़बरी | दिल्ली से रोज़ाना चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर सहित इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव; जानें पूरी टाइमिंग

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।