जयपुर
जयपुर (Jaipur) के चौमूं (Chomu) इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। इस भयानक दुर्घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा एनएच-52 पर वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास हुआ, जब चौमूं के एक निजी स्कूल की बस, जिसमें करीब 40-50 बच्चे सवार थे, खाई में पलट गई।
गेट के पास बैठी बच्ची बस के नीचे दबी, मौके पर ही मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की रफ्तार करीब 70-80 किमी/घंटा थी। ड्राइवर स्कूल की तरफ मुड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और पलटकर खाई में जा गिरी। बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन गेट के पास बैठी एक छात्रा बस के नीचे दब गई और दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजीघटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची। प्रशासन की देरी पर गुस्साए लोगों ने परिवहन विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हादसे में मृत छात्रा की पहचान कोमल देवंदा (निवासी रामपुरा डाबड़ी) के रूप में हुई है। वहीं, अन्य घायलों का इलाज चौमूं के सिद्धि विनायक अस्पताल में जारी है। मौके पर पहुंचकर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा और CBEO गोविंदगढ़ राम सिंह मीणा ने हालात का जायजा लिया।
आखिर कौन है जिम्मेदार? प्रशासन ने शुरू की जांच
इस हादसे ने एक बार फिर स्कूल बसों की असुरक्षित व्यवस्था और तेज रफ्तार का खतरा उजागर कर दिया है। चौमूं एसीपी अशोक चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तेज रफ्तार में दौड़ती इन बसों पर लगाम क्यों नहीं लगाई जाती?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB में घोटाला! ग्राहकों के खातों से 90 लाख गायब, क्लर्क फरार?
हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पेंडिंग केसों के निपटारे को मिलेगी रफ्तार
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें