जयपुर को मिलेगी 43 KM की ‘नई रफ़्तार’: मेट्रो फेज-2 DPR केंद्र को भेजी, 36 स्टेशन—सीतापुरा से VKI तक जुड़ेगा पूरा शहर

जयपुर मेट्रो फेज-2 की 42.80 किलोमीटर लंबी परियोजना को राज्य सरकार ने DPR अनुमोदन के बाद केंद्र को भेज दिया है। इस कॉरिडोर में 36 स्टेशन होंगे जो एयरपोर्ट, वीकेआई, सीतापुरा, रेलवे स्टेशन, एसएमएस हॉस्पिटल और प्रमुख आवासीय–व्यावसायिक क्षेत्रों को जोड़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे शहर की नई परिवहन लाइफलाइन बताया।

ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे: 89 की उम्र में बुझा बॉलीवुड का सबसे चमकीला सितारा | विले पार्ले में अमिताभ-सलमान की मौजूदगी में अंतिम संस्कार, PM मोदी बोले—’एक युग का अंत’

जयपुर 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राजस्थान की परिवहन व्यवस्था को अत्याधुनिक और सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बढ़ती आबादी और यातायात दबाव के बीच राजधानी जयपुर को नई दिशा देने वाला बड़ा कदम—जयपुर मेट्रो विस्तार (Phase-2)—अब तेजी पकड़ने जा रहा है।

सीएम ने मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मेट्रो विस्तार योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट की लागत और खर्च का सटीक आकलन किया जाए, ताकि वित्तीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सके और जनता को मज़बूत ट्रांज़िट सिस्टम उपलब्ध कराया जा सके।

बैंक में ‘नोटों का जादू’: कैशियर ने असली गड्डियों में चिल्ड्रन बैंक के नोट छुपाकर उड़ाए 12.22 लाख

42.80 KM लंबा फेज-2 — 36 स्टेशन, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन भी जुड़ेंगे

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि जयपुर मेट्रो फेज-2 की DPR का अनुमोदन राज्य सरकार कर केंद्र को भेज दिया गया है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

फेज-2 के मुख्य फीचर्स

  • लंबाई: लगभग 42.80 किलोमीटर
  • स्टेशन: 36
    • 34 एलीवेटेड

    • 2 अंडरग्राउंड

तहसील में एसीबी का छापा | तहसीलदार का रीडर 18,500 की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, तहसीलदार मौके से फरार

मुख्य लोकेशंस कनेक्ट होंगे

  • सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया
  • वीकेआई एरिया
  • जयपुर एयरपोर्ट
  • जयपुर जंक्शन
  • गांधी नगर रेलवे स्टेशन
  • एसएमएस हॉस्पिटल
  • एसएमएस स्टेडियम
  • कलेक्ट्रेट
  • विद्याधर नगर, अंबाबाड़ी
  • टोंक रोड के प्रमुख आवासीय और कमर्शियल एरिया
  • सीकर रोड के बड़े क्षेत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो स्टेशन ऐसे स्थानों पर बनें जहां अधिकतम ट्रैफिक रहता है, ताकि शहर के व्यस्त इलाकों में राहगीरों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके।

फेज–3 A, B और C पर भी हुई चर्चा

बैठक में मेट्रो विस्तार के आगे के चरण—फेज थ्री (A, B, C)—पर भी विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। अधिकारियों ने प्रस्तावित रूट, लागत और कनेक्टिविटी के संभावित प्रभावों की जानकारी साझा की।


बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर मेट्रो का विस्तार शहर की लाइफलाइन को नई गति देगा और आने वाले वर्षों में राजधानी के परिवहन ढांचे को पूरी तरह बदल देगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बैंक में ‘नोटों का जादू’: कैशियर ने असली गड्डियों में चिल्ड्रन बैंक के नोट छुपाकर उड़ाए 12.22 लाख

तहसील में एसीबी का छापा | तहसीलदार का रीडर 18,500 की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, तहसीलदार मौके से फरार

ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे: 89 की उम्र में बुझा बॉलीवुड का सबसे चमकीला सितारा | विले पार्ले में अमिताभ-सलमान की मौजूदगी में अंतिम संस्कार, PM मोदी बोले—’एक युग का अंत’

आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI

राजस्थान में कांग्रेस का महा-रीशफल | 45 नए जिलाध्यक्ष, बड़े नामों की एंट्री, कई पुराने समीकरण ढहे, यहां देखें पूरी लिस्ट

PCI ने खोला फार्मासिस्ट्स के लिए बड़ा दरवाज़ा | पहली बार बनेगा स्वतंत्र कैडर, पदनाम होगा ‘Pharmacy Officer’

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।