जयपुर
राजधानी में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांधी नगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक (SI) राजकुमारी जुनेजा को 1,25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह ट्रैप ACB चौकी जयपुर नगर तृतीय ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
एफआर लगाने के एवज में 2 लाख की मांग
ACB महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि परिवादी के खिलाफ दर्ज प्रकरण संख्या 380/2024 (धारा 420, 406, 467, 468, 471 IPC) में कोई कार्रवाई न करने और मामले में एफआर (Final Report) लगाने के बदले 2 लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
आज तय राशि में से 1.25 लाख रुपये लेते ही SI को टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया।
DIG, DSP और पूरी टीम की मॉनिटरिंग में ऑपरेशन पूरा
कार्रवाई DIG द्वितीय, जयपुर आनंद शर्मा के सुपरविजन में की गई। ट्रैप टीम का नेतृत्व DSP सुरेश कुमार स्वामी ने किया। उनके साथ
– इंस्पेक्टर नाथूलाल बंशीवाल,
– एवं अन्य ACB अधिकारी शामिल थे।
पूछताछ जारी, केस दर्ज
ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ब्यूरो ने आरोपी SI के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI का धावा | डिप्टी चीफ इंजीनियर के ऑफिस से 1 करोड़ बरामद, 5 लोग उठाए गए
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
