जो कंपटीशन में ऊपर आएगा वही फल पाएगा: विनोद बिहारी शर्मा | दौसा विजन इंग्लिश क्लासेस की नई ब्रांच का उद्घाटन

दौसा 

दौसा विजन इंग्लिश क्लासेस की नई ब्रांच का सोमवार को आगरा रोड पर उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आरपीएससी मेंबर विनोद बिहारी शर्मा ने फीता काटकर किया और इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपक प्रज्वलित किया गया।

ट्रक से निकल रहे सरिया में फंसी बाइक सवार युवक की टी-शर्ट, एक किलोमीटर घसीटता ले गया, गर्भवती पत्नी सहित मौके पर ही मौत | जिसने भी मंजर देखा; कांप गया

इस अवसर पर विनोद बिहारी शर्मा ने कहा कि मन लगाकर कर पढ़ने वाले बच्चे आगे जाकर अपना भविष्य सुरक्षित करते हैं और उन्नति की ओर अग्रसर होते हैं। उन्होंने कहा कि कंपटीशन का जमाना है; उसको सभी को फेस करना है। जो कंपटीशन में ऊपर आएगा वही फल पाएगा।

समारोह के विशिष्ट अतिथि कर्मचारी महासंघ दौसा के जिलाध्यक्ष भगवान वर्मा थे। उन्होंने कहा कि ने संस्था को शुभकामनाएं देते हुए संस्था प्रधान से आग्रह किया कि बच्चों के सामने नए से नया विजन तैयार रखें और साथ में ही अंग्रेजी के साथ-साथ बच्चों में संस्कार की भावना भी निश्चित रूप से जगाएं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी संस्कार विहीन होती जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से  कहा कि वह कड़ी मेहनत करें और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के एक अन्य विशिष्ट अतिथि महेश बालाखेड़ी पत्रकार ने अंग्रेजी की तैयारी करना और अंग्रेजी में वार्ता करना आज के जमाने की आवश्यकता बन गई है।

समारोह में सीपी शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता, लक्ष्मीकांत शर्मा एडवोकेट, काजल शर्मा आदि भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संस्था के निदेशक राज शेखर शर्मा, अशोक व्यास, श्रीमती अशोक व्यास, शंकर लाल शर्मा, हरीश शर्मा, कमलेश शर्मा ने अतिथियों का माला, साफा और मोमेंटो द्वारा स्वागत किया। अंत में संस्था के निदेशक राजशेखर शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

हाईकोर्ट की सिफारिश पर छह महिला जज एक साथ बर्खास्त, जानिए वजह

ट्रक से निकल रहे सरिया में फंसी बाइक सवार युवक की टी-शर्ट, एक किलोमीटर घसीटता ले गया, गर्भवती पत्नी सहित मौके पर ही मौत | जिसने भी मंजर देखा; कांप गया