राजस्थान में RAS अफसर निकला फर्जीवाड़े का बादशाह! SI भर्ती परीक्षा में डमी बनकर दिया था एग्जाम, SOG ने SDM को दबोचा

जैसलमेर 

राजस्थान (Rajasthan) की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक RAS अधिकारी का चौंकाने वाला चेहरा सामने आया है। फतेहगढ़ (Fatehgarh) जैसलमेर) (Jaisalmer) के SDM हनुमान राम को SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने बुधवार, 9 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप है कि राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा 2021 में वह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा में शामिल हुआ था।

इस सनसनीखेज मामले में खुलासा हुआ कि हनुमान राम, जो आज एक प्रशासनिक अधिकारी है, ने नरपतराम नाम के असली अभ्यर्थी की जगह फर्जी रूप में परीक्षा दी थी। यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को पुलिस ने पकड़ा और उन्होंने हनुमान राम के नाम का पर्दाफाश किया। इसके बाद जोधपुर रेंज पुलिस ने मामले को SOG के सुपुर्द किया और फिर शुरू हुआ इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी का सिलसिला।

गौरतलब है कि हनुमान राम ने RAS परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले 2018 में सांख्यिकी विभाग में उसका चयन हो चुका था। उस समय वह RAS की तैयारी में जुटा था। लेकिन अब उसके SDM बनने तक की कहानी पर सवालिया निशान लग चुके हैं।

हनुमान राम 11 फरवरी 2025 से फतेहगढ़ के SDM पद पर तैनात था। इससे पहले वह चितलवाना, बागोड़ा और शिव जैसे कस्बों में SDM के रूप में सेवा दे चुका है। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि उसकी “सेवा” की शुरुआत ही फरेब से हुई थी।

पत्नी भी निकली चालाक खिलाड़ी
इस मामले में नरपतराम की पत्नी इंद्रा भी कम नहीं निकली। उसने भी एक डमी कैंडिडेट बनकर हरखू जाट नामक उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा दी थी। खुद की भी परीक्षा दी, लेकिन विडंबना देखिए—वह खुद फेल हो गई और हरखू जाट पास हो गया।

अब उठेंगे सवाल… कितने अफसर और हैं इस रैकेट में शामिल?
इस गिरफ्तारी के बाद अब SOG की जांच और भी तेज हो गई है। सवाल ये है कि क्या और भी अधिकारी ऐसे फर्जी तरीकों से बने हैं अफसर? राजस्थान की परीक्षाओं में पहले भी पेपर लीक और नकल के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार एक कार्यरत SDM का पकड़ा जाना व्यवस्था को झकझोर देने वाला है।

अब देखना ये है कि RPSC और राज्य सरकार इस पूरे मामले में कितनी सख्ती दिखाते हैं। क्या हनुमान राम से RAS का दर्जा छीना जाएगा? क्या और नाम भी उजागर होंगे?

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बांके बिहारी मंदिर की गुल्लक से लाखों उड़ाए, बैंक अफसर रंगे हाथों गिरफ्तार — घर से बरामद हुए 8 लाख

छांव की तलाश…

इंजीनियरों को भी मिलेगा प्रोफेशनल दर्जा: केंद्र सरकार लाएगी ‘प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल-2025’, IPEC काउंसिल का होगा गठन

मौन हो गया ‘मेरे देश की धरती’ का सुर, नहीं रहे मनोज कुमार | वो आवाज़, जो कहती थी ‘भारत की बात सुनाता हूं’

राजस्थान में पार्षदों की बल्ले-बल्ले, बढ़ गए भत्ते | जानिए सरकार ने कितने बढ़ाए भत्ते

भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें

हिमाचल में शिक्षा विभाग हुआ दो हिस्सों में विभाजित, सरकार ने बताए ये फायदे

अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें