जयपुर
राजधानी जयपुर (Jaipur) में करवा चौथ पर हुई तकरार के बाद आधी रात में पति-पत्नी ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि लोगों के दिल दहल गए। तकरार के बाद पहले पत्नी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड किया और उसके पीछे-पीछे भागे पति ने जब अपनी आंखों के सामने ये सब होते देखा तो उसने भी घर लौट कर पंखे से फांसी का फंदा लागकर जान दे दी। दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटना हरमाड़ा इलाके के नांगल सिरस गांव की है जहां पत्नी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या की तो पति ने घर पर आकर पंखे से फांसी का फंदा लगा लिया। मृतकों की पहचान घनश्याम बुनकर (38) पुत्र रामलाल व उसकी पत्नी मोनिका उर्फ मोना (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करवा चौथ की रात को घर आने में देरी होने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी घर से निकल गई और ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। पति भी पीछे-पीछे भागात हुआ मौके पर पहुंचा। पर तब तक देर हो चुकी थी। पटरियों पर पत्नी के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। यह सब देखकर घर लौटे पति ने भी पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया । दोनों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। दर्दनाक घटना हरमाड़ा थाना क्षेत्र के नांगल गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, घनश्याम बुनकर व उसकी पत्नी मोनिका उर्फ मोना अपने बेटे आयुष (13) और निक्की (8) के साथ रहते थे। घनश्याम बुनकर नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता था। करवा चौथ की रात को पति-पत्नी बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। रविवार रात 12:30 बजे गुस्से में मोनिका घर से निकल गई। पीछा करते हुए घनश्याम भी घर से निकला। जयरामपुरा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को आते देखकर मोनिका ने छलांग लगा ली। ट्रेन की टक्कर लगते ही मोनिका के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
व्हाट्सऐप पर दिया मैसेज
मृतक घनश्याम बुनकर ने सुसाइड करने से पहले अपने भी को व्हाट्सऐप पर मैसेज दिया और लिखा कि ‘भी मैं हार गया; सॉरी। गणपति जी और घनश्याम खण्डेलवाल से बात कर लेना, वो आपकी मदद करेंगे। मेरे आईडी पर अब आपको काम करना है। मेरे वाइफ आज ट्रेन से कट गई।’ इस मैसेज के बाद घनश्याम बुनकर ने घर आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बिना KYC खोल दिया खाता, फिर वही अकाउंट साइबर ठगों को बेचा | PNB के डिप्टी मैनेजर सहित दो गिरफ्तार
कर्मचारियों की निजी जानकारी RTI Act के तहत नहीं दी जा सकती: हाई कोर्ट
DA Hike: कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा; महंगाई भत्ते में इजाफ़ा | अब इतनी हो जाएगी सैलरी
इस जज ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल हुआ तो चली गयी नौकरी
NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें