हरियाली तीज पर ‘हरियालो भरतपुर’ का हरित संकल्प | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण प्रेम का संदेश

भरतपुर 

हरियाली तीज के पावन अवसर पर लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत ‘हरियालो भरतपुर’ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह हरित आयोजन श्री भूतल एस्टेट स्थित एक निजी फार्महाउस में किया गया, जहां दर्जनों पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएसजे कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर लायन डॉ. मगन प्रसाद ने इस पुनीत अवसर पर कहा, “वृक्षारोपण केवल एक कर्मकांड नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और अगली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य उपहार है।” उन्होंने सभी को अधिकाधिक पौधे लगाने और उनकी देखरेख का संकल्प लेने का आह्वान किया।

क्लब अध्यक्ष लायन प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने सभी क्लब सदस्यों को बधाई देते हुए वृक्षारोपण को लेकर एक प्रेरक काव्य पाठ किया। उन्होंने कहा,
“वृक्ष ही धरती के श्रृंगार हैं,
जो जीवन को देते हैं आकार हैं।
ऑक्सीजन, औषधि, फल-फूल इनसे पाएं,
इनकी रक्षा कर धरती को स्वर्ग बनाएं।”

उन्होंने वृक्षों के बहुआयामी महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस मुहिम को निरंतर जारी रखने की अपील की।

क्लब पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर निभाई सहभागिता

इस हरियाली संकल्प कार्यक्रम में लायन प्रवीण फौजदार, लायन प्रेमपाल सिंह, सचिव लायन रूपेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन संजय खंडेलवाल, लायन विजय सिंह, लायन त्रिलोकीनाथ शर्मा, लायन मनोज फौजदार, लायन सत्येंद्र सिंह, लायन कमल कपूर, लायन अजय मंघा, लायन रामवीर डागुर, लायन प्रमोद खंडेलवाल, लायन ज्ञान सिंह गुर्जर, लायन अजय लोहिया, लायन प्रमोद डोडो, लायन शेखर खंडेलवाल, लायन दीपक गोयल, लायन राजकुमार फौजदार, लायन जीतेश पटेल समेत अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

पौधारोपण के साथ सुरक्षा का भी संकल्प

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-एक पौधा रोपित कर यह संकल्प लिया कि न केवल वे इन्हें लगाएंगे, बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी भी उठाएंगे। अंत में कार्यक्रम संयोजक लायन रूपेंद्र चौधरी ने सभी उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सीढ़ियों पर मौत का मंजर: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की जान गई, 29 घायल | करंट की अफवाह ने ली मासूम जिंदगियां

राजस्थान में रिश्वत का ‘राजा’ निकला RTO इंस्पेक्टर! | 201% ज्यादा दौलत, आलीशान बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी, ACB की 12 टीमों ने मारा छापा

तीन लाशें बिस्तर पर… चौथी फंदे पर झूलती मिली | उदयपुर में पूरे परिवार का कत्ल, सुसाइड नोट ने खोली दर्दनाक कहानी

ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्री को नहीं मिलेगी लोअर बर्थ, रेलवे ने बदला नियम | जानिए वजह और किसे मिलेगी प्राथमिकता

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें