जयपुर में जीएसटी जन-जागरूकता कार्यक्रम | व्यापारियों–उद्योगों को अनुपालन, संशोधनों और ITC पर मिली खास ट्रेनिंग

जयपुर में राजस्थान चैंबर और DGTS द्वारा जीएसटी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। व्यापारियों को अनुपालन, ITC, रिफंड और नवीन संशोधनों पर विस्तृत मार्गदर्शन मिला।

राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशख़बरी | दिल्ली से रोज़ाना चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर सहित इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव; जानें पूरी टाइमिंग

जयपुर 

राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Rajasthan Chamber of Commerce) और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज़ (DGTS), अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में “जीएसटी करदाता शिक्षा एवं जन जागरूकता कार्यक्रम” सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों, उद्योगों, पेशेवरों और करदाताओं को जीएसटी प्रावधानों, नीतिगत बदलावों, अनुपालन प्रक्रियाओं और तकनीकी पहलुओं के बारे में जागरूक करना रहा। बड़ी संख्या में व्यापारी, सीए, कर सलाहकार और उद्यमी इसमें शामिल हुए।

चैंबर अध्यक्ष डॉ. के.एल. जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि राजस्थान चैंबर शुरू से ही व्यापार, उद्योग, वाणिज्य और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत रहा है।
उन्होंने कहा “कर संबंधी जागरूकता और शिक्षा चैंबर की प्राथमिकताओं में है। जीएसटी अनुपालन, रिफंड, ITC और तकनीकी चुनौतियों को समझने के लिए ऐसे संवादात्मक कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि DGTS के साथ मिलकर ऐसे प्रशिक्षण और मार्गदर्शन कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि राजस्थान का व्यापार समुदाय और अधिक सशक्त बन सके।

DGTS अधिकारियों ने जीएसटी अनुपालन, ITC, रिटर्न और ऑडिट पर दी विस्तृत प्रस्तुति

DGTS अहमदाबाद के अनिल कुमार श्रीधरन (AAD), मनीष सोनकर (AAD) ने जीएसटी के महत्वपूर्ण विषयों—नवीन संशोधन, ऑडिट, रिटर्न फाइलिंग, इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC), शिकायत निवारण तंत्र और अनुपालन आवश्यकताओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

उन्होंने बताया कि DGTS, CBIC की प्रमुख इकाई है, जिसका उद्देश्य देशभर में करदाता शिक्षा, सहायता, पारदर्शिता और उद्योग–प्रशासन संवाद को मजबूत बनाना है। उपस्थित करदाताओं के प्रश्नों के उत्तर भी विस्तार से दिए गए।

Indus Food Manufacturing Expo–2026 पर जानकारी ने बढ़ाया उत्साह

इसी सत्र के दौरान ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (TPCI) के सहायक निदेशक  हिमांशु द्विवेदी ने चैंबर सदस्यों को आगामी Indus Food Manufacturing Expo–2026 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मेगा एक्सपो 6–8 जनवरी 2026 को यशोभूमि (IICC), द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जो खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग, तकनीक, इनोवेशन और निवेश अवसरों का देश का सबसे बड़ा मंच है।

उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में सहभागी बनकर नई तकनीक, बिज़नेस नेटवर्किंग और ग्लोबल ट्रेड अवसरों का लाभ उठाएँ।

चैंबर पदाधिकारियों, उद्योग संगठनों और MSME उद्यमियों की बड़ी भागीदारी

कार्यक्रम में चैंबर के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. आर.एस. जैमिनी, डॉ. अरुण अग्रवाल,
ज्ञान प्रकाश, मानद महासचिव आनंद महरवाल, सुधीर भंसाली, सुधीर गुप्ता,  बसंत बैराठी, ललित तिवारी, प्रभात गुप्ता, दुलीचंद कडेल, बादशाह मियाँ, डॉ. इन्द्र सिंह कुदरत,
मनीष खुंटेटा, महेंद्र चोपड़ा तथा यंग वीमेन इंटरप्रेन्योर विंग की सदस्याएँ व MSME उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इसके अलावा चैंबर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर योगेश नारायण माथुर, सचिव श्री दिनेश कानूनगो, अतिरिक्त सचिव कन्हैया लाल जांगिड़ और संयुक्त सचिव अमित पारीक भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आर.एस. जैमिनी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा कि चैंबर भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक, व्यवसाय–उन्मुख और उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशख़बरी | दिल्ली से रोज़ाना चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर सहित इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव; जानें पूरी टाइमिंग

बैंक में ‘नोटों का जादू’: कैशियर ने असली गड्डियों में चिल्ड्रन बैंक के नोट छुपाकर उड़ाए 12.22 लाख

तहसील में एसीबी का छापा | तहसीलदार का रीडर 18,500 की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, तहसीलदार मौके से फरार

ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे: 89 की उम्र में बुझा बॉलीवुड का सबसे चमकीला सितारा | विले पार्ले में अमिताभ-सलमान की मौजूदगी में अंतिम संस्कार, PM मोदी बोले—’एक युग का अंत’

आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।