कोटा
कोटा विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्ध विभाग में विद्यार्थियों के लिए ग्रुप डिस्क्शन का आयोजन किया गया। इस ग्रुप डिस्कशन में विभाग के एम.बी.ए, एम.बी.ए हाॅस्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन, एम.बी.ए इन्टरनेशनल बिजनेस, एम.काॅम एकाउन्टिंग एंड फाइनेंस, एम.काॅम बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व पी.जी. डिप्लोमा इन इनकम टेक्स तथा पी.जी. डिप्लोमा इन जी.एस.टी के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ मीनू माहेश्वरी ने बताया कि इस प्रकार के ग्रुप डिस्कशन करवाना एम.बी.ए के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होता है। यह ग्रुप डिस्कशन वर्तमान के ग्लोबल आर्थिक परिदृश्यों एवं राष्ट्रीय मुदों को ध्यान में रखते हुए समसामयिक विषयों पर करवाया गया है।
ग्रुप डिस्कशन में कुल नौ विषयों पर चर्चा हुई जिसमेंः-
- ईरान संधर्ष का भारत पर प्रभाव: जिसमें भारत की कूटनीतिक रणनीति, ऊर्जा सुरक्षा और प्रवासी भारतीयों से जुडी चिंताओं को केंद्र में रखा गया।
- वैश्वीकरण का स्थानीय: व्यापार पर प्रभाव, जिसमें विदेशी ब्रांडों व बहुराष्ट्रीय कंम्पनियों के प्रभाव तथा ग्लोबलाइजेशन की आवश्यकता पर जोर दिया।
- फेक न्यूज और गलत सूचना का प्रभाव विषय में डिजिटल प्लेटफाॅर्मो की भूमिका, मीडिया साक्षरता की आवश्यकता तथा शिक्षा प्रणाली की जिम्मेदारी को रेखांकित किया गया।
- ए. आई का रोजगार पर प्रभाव विषय में नवाचार व रोजगार छिनने की चिंताओं और री-स्किलिंग की जरूरत कर चिन्ता हुई।
- वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत पर चर्चा में सौर, पवन व जलविधुत जैसे नवीकरर्णीय व आर्थिक प्रभावों पर विचार किया गया।
- जैव प्रोधोगिकी में नैतिक मुद्दों को लेकर जेनेटिक मोडिफिकेशन, क्लोनिगं और स्टेम सेल रिसर्च जैसे संवेदनशील विषयों पर विचार व्यक्त किए गए।
- इसके साथ सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट, वैश्विक संधर्ष, नैतिकता का विकास जैसे प्रमुख मुदों पर डिस्कशन किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चार समूहों में बांटा गया फिर उन्हें एक एक विषय देकर डिस्कशन करवाया। कार्यक्रम के समन्वयक विभाग के डाॅ. आशीष आसोपा रहे। इस कार्यक्रम विभाग में डाॅ. प्रज्ञा धीर, डाॅ. जतिन, डाॅ. ज्योति, गजेन्दª दूधी, रूपाली लोके आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग दिया।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बी.पी सारस्वत जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विभाग में होते रहने चाहिए जिससे विद्यार्थियों को तत्कालीन मुद्दों के प्रति समझ बढ़ती है, व्यक्तित्व विकास होता है तथा आगे चलकर ऐसे विद्यार्थी देश के विषयों के समाधान ढूढने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा पाते है।
इस कार्यक्रम में विभाग के मैनेजमेंट फोरम के विद्यार्थियों ने प्रसन्नता दिखाते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारा सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
निजी अस्पताल का लाइसेंस रद्द नहीं करने के बदले मांगी थी 2.50 लाख की घूस, डेढ़ लाख लेते AAO गिरफ्तार
अशोक गहलोत के दामाद गौतम अश्विनी अनखड़ बने हाईकोर्ट के जज | परिवार में खुशी का माहौल
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें