उदयपुर
पर्यावरण संरक्षण और जलवायु जागरूकता को केंद्र में रखते हुए हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान, उदयपुर केंद्र की ओर से रविवार को चित्रकूट नगर में ‘ग्रीन हार्टफुलनेस रन’ का आयोजन किया गया। दौड़ में शहर के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों, डॉक्टरों, एडवोकेट्स और मेवाड़ रनर्स के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पुनीत शर्मा, संयुक्त निदेशक—आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उदयपुर, ने रन को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने कहा—
“ग्रीन हार्टफुलनेस रन सिर्फ फिटनेस का इवेंट नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का एक गंभीर संदेश है।”
हार्टफुलनेस संस्थान अजमेर केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक भगवान सहाय शर्मा ने ‘फॉरेस्ट बाय हार्टफुलनेस’ अभियान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वैश्विक गाइड श्री कमलेश पटेल ‘दाजी’ के नेतृत्व में हार्टफुलनेस देशभर में वृक्षारोपण, जल संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की अनेक पहलें सफलतापूर्वक चला रहा है।
पर्यावरण, अध्यात्म और खेल—तीनों का संगम
केंद्र समन्वयक डॉ. राकेश दशोरा ने बताया कि रन का उद्देश्य खेल भावना के साथ अध्यात्म और पर्यावरण संरक्षण को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि रन के पहले 50 प्रतिभागियों को तुलसी सहित उपयोगी पौधों का वितरण कर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि इसके अलावा 25 युवा धावकों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।
युवा और बुजुर्गों ने 2 किमी की दौड़ पूरी की
कार्यक्रम में पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी के मुकेश मिश्रा, मधु मेहता, जॉन, वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. के.के. सक्सेना, श्रीमती पुष्पा सक्सेना, मोहन बोराणा, गीता प्रसाद राजावत, डॉ. कैलाश तिवारी, प्रफुल्ल गांधी, सिस्टर आशा शर्मा, मैराथन समन्वयक दीपक मेनारिया, हिमांशु दवे, डॉ. आशु सेठी, सिस्टर मधु सिंघवी, अंजलि चावत, सिस्टर मंजु बोराना, रंजना शर्मा, धर्मराज, परेश सहित बड़ी संख्या में युवा एवं बुजुर्ग सदस्य मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी की और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब दे दी ये डेडलाइन
बिहार विधानसभा चुनाव: NDA को भारी बहुमत, महागठबंधन की बुरी हार
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
