भरतपुर के ठग ने मुंबई के शिवसेना MLA को सेक्सटॉर्शन में फंसाया, फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा

भरतपुर 

भरतपुर के मेवात इलाके के एक ठग ने महाराष्ट्र के एक शिवसेना विधायक को सैक्सटॉर्शन के मामले में फंसाकर फर्जी अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। विधायक की शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने इस ठग को भरतपुर के सीकरी से गिरफ्तार कर लिया। इस टीम के साथ सीकरी थाने की पुलिस भी थी।

सैक्सटॉर्शन के केस में फंसे शिवसेना नेता मंगेश कुड़ारकर मुंबई में कुर्ला विधानसभा क्षेत्र से MLA हैं। पुलिस के अनुसार शिवसेना विधायक मंगेश कुडायकर के पास सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो कॉल (Video Call) आया और उसके साथ सेक्स चैट (Sex Chat) कर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। मैसेज मौसमदीन ने महिला बनकर किया था और उसने विधायक से मदद मांगी। विधायक मंगेश महिला की मदद की लिए तैयार हो गए। कुछ देर बाद विधायक के पास एक महिला का वीडियो कॉल आया।

महिला ने विधायक से करीब 15 सेकंड तक बात की और मदद की बात की। वीडियो कॉल कटते ही ठग ने एक अश्लील वीडियो सेंड कर दिया। यह वीडियो विधायक का वीडियो था, जिसे एडिट किया गया था। यह भेजकर ठग ने ब्लैकमेल करते हुए विधायक से 5 हजार रुपए की मांग की। फोन-पे पर विधायक मंगेश ने ठग को 5 हजार रुपए  डाल दिए। दूसरे दिन विधायक मंगेश के फोन पर किसी दूसरे नंबर से फोन आया। ठग ने अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए फिर से 11 हजार रुपए की मांग की। विधायक मंगेश ने इसके तुरंत बाद कुर्ला थाने में सेक्सटॉर्शन से ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया।

उनकी शिकायत पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके फोन-पे वाले नंबर के आधार पर आरोपी मौसमदीन को ट्रेस किया। इस दौरान पुलिस लगातार उसकी लोकेशन वॉच करती रही। जब पुलिस भरतपुर पहुंची तो सीकरी थाने से संपर्क किया और लोकेशन पर साथ चलने के लिए रणनीति तैयार की। पुलिस जब उसके गांव पहुंची तो वह मोबाइल पर चेट करता हुआ घूम रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे दबोच  लिया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?