बेंगलुरु
राजस्थान राजस्थान में सरकार और कांग्रेस संगठन में जल्द बड़ा बदलाव होगा। यह संकेत राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बेंगलुरू में पत्रकारों से बातचीत में दिए। सचिन ने एक सवाल के ज़बाव में कहा कि ‘कौन क्या बनेगा, कौन प्रदेशााध्यक्ष बनेगा, कौन मंत्री बनेगा, कौन मुख्यमंत्री बनेगा, ये फैसला कांग्रेस हाईकमान करता है। इसलिए इंतजार कीजिए।’
हर कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित हो
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने विधायकों, वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत की है। हम संपर्क में हैं, जो भी होगा वह सामने आ जाएगा।’ सचिन पायलट ने कहा कि ‘हम चाहते हैं कि हर कार्यकर्ता सरकार में अपनी भागीदारी महसूस करे। सरकार में कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्वित होनी चाहिए, इससे हमें विश्वास है कि अगले चुनाव में कांग्रेस जीतेगी। उन मुद्दों पर काम चल रहा है।
सोनिया गांधी के सामने रख दी हैं सारी बातें
सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस में सुलह के लिए बनी कमेटी के बारे में पूछे गए सवालों पर कहा कि ‘पिछले साल कमेटी बनी थी, उसमें से अहमद पटेल का देहांत हो गया, लेकिन कमेटी के दो सदस्य हैं। हमने उन्हें जो कुछ कहा है, वह चाहे कांग्रेस के कामकाज में सुधार की बात हो और अन्य मुद्दे हों सब पर बात रखी है। सचिन का कहना था कि हमें जो लगता था, हमने कमेटी को सुझाव दिए थे, उन सुझावों को कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने रखा हे। कांग्रेस अध्यक्ष उन विचारों पर संज्ञान लेंगी।’
वादे पूरे हों ताकि कांग्रेस रिपीट हो
सचिन पायलट पत्रकारों से बातचीत के दौरान किसी पर कोई आरोप लगाने से तो बचते रहे, लेकिन उन्होंने पत्रकारों को जो उत्तर दिए उनमें तल्खी साफ़ नजर आई। उन्होंने कहा कि सुलह कमेटी को बने हुए एक साल हो गया है। कई स्तर पर मंथन हुआ है। हम चाहते हैं कि सरकार और संगठन मिलकर काम करे, घोषणा पत्र में किए वादे पूरे हों ताकि 2023 में सरकार रिपीट हो सके। अभी भी बहुमत की सरकार है, लेकिन आगे हम और बड़े बहुमत के साथ आ सकें।
हमने हमेशा जो कुछ कहा पार्टी हित में कहा
पायलट ने कहा, ‘हम जो कुछ कहते हैं, पार्टी हित में कहते हैं। हमारा मकसद यही रहता है कि कांग्रेस मजबूत हो। मैं सात साल प्रदेशाध्यक्ष रहा। इस दौरान विधानसभा-लोकसभा के उपचुनाव हों, नगर पालिका, ग्राम पंचायत, मंडी, फूल मंडी, कॉपरेटिव सब चुनावों में पार्टी मजबूती से लड़ी। चुनाव केवल लोकसभा-विधानसभा के ही नहीं होते, वार्ड, पंचायत और फूल मंडी तक के चुनाव जनता के चुनाव होते हैं।’
गुजरात का प्रभारी महासचिव बनाए जाने को बताया अटकलबाजी
सचिन पायलट ने गुजरात का प्रभारी महासचिव बनाए जाने को कोरा अटकल बताया और कहा कि एआईसीसी की घोषणा का इंतजार कीजिए।’
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- देशी बैंकों में विदेशी पूंजी का इंजेक्शन, अब बदलेगा बैंकिंग का चेहरा | सरकार 49% तक FDI की इजाज़त देने की तैयारी में, RBI से मंथन जारी
- पैंट की जेब से निकली रिश्वत की रकम | तहसील में एसीबी का छापा, तहसीलदार के नाम पर अफसर 90 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
- कुर्सियां घूमीं, अफसर चकराए | दो दिन में फिर से बदल गई RAS ट्रांसफर लिस्ट, अजमेर-दौसा का हॉट रूट बना सुर्खियों में
- सेबी के NISM और कोटा विश्वविद्यालय में समझौता | वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों को मिलेगा फाइनेंस और सिक्योरिटी मार्केट का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण
- लाश पर भी सौदा! | जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में शव देने से पहले मांगे लाखों, किरोड़ी मीणा ने खोला ‘मौत का बिल’
- एन.आर. बालोत निर्विरोध चुने गए दौसा के जिलाध्यक्ष | भगवान वर्मा बने महासंघ प्रमुख, सैकड़ों कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत
- सोते-सोते राख हो गए दो भाई, तीसरा झुलसकर जिंदगी-मौत से जूझ रहा
- नहाने गए चार मासूम एनीकट में डूबे | तीन सगे भाई-बहनों समेत चार बच्चों की मौत से उजड़ गया गांव
- दौसा में कर्मचारी महासंघ की अहम बैठक | 26 अक्टूबर को होगा जिला अध्यक्ष का चुनाव
- सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
