राजस्थान में 12 से 16 सितंबर तक नहीं होगी विश्वविद्यालयों की परीक्षा, यहां जानें इसकी वजह

जयपुर 

राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों  में 12 सितंबर से 16 सितंबर तक कोई परीक्षा नहीं होगी। उच्च शिक्षा शासन सचिव एम एल मीणा की ओर से बुधवार को जारी किए गए आदेश में विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षाओं को री-शेड्यूल करें।

उच्च शिक्षा विभाग ने यह कदम पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के मद्देनजर उठाया है।  आपको बता दें कि राजस्थान में 13 सितंबर से 15 सितंबर तक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा होने वाली है। विश्वविद्यालय परीक्षाओं को री-शेड्यूल करने के आदेशों के बाद इससे सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। छात्र विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद बुधवार को ने प्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालय को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के आदेश दिए।

राजस्थान विवि ने स्थगित की कई परीक्षाएं
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) ने 8 सितंबर, 11 सितंबर के साथ ही 13 से 16 सितंबर तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित (exams postponed) कर दी हैं। इनमें यूजी, पीजी, व्यावसायिक और सेमेस्टर के नियमित, पूर्व और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की परीक्षाएं (UG, PG, Vocational and Semester Exams for Regular, Pre and Self-employed candidates) शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) जल्द ही इन सभी परीक्षाओं की नई तारीख घोषित करेगा।

 विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय 8 सितंबर को होने वाली पीटीईटी परीक्षा, 11 सितंबर को संवत्सरी के अवकाश और 13 से 16 सितंबर तक होने वाली एसआई सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण लिया है। जिससे विद्यार्थी इन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सके।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?