तीसरी लहर आने के बाद भरतपुर में कोरोना से पहली मौत

भरतपुर 

भरतपुर में कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद शनिवार को कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई। वहीं आज कोरोना के 615 नए मरीज सामने आए।

चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार शनिवार को जिले में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ कर 4 हजार 19 हो हो गई। जबकि 508 ही मरीज ठीक भी हुए। इस बीच कोरोना के बढ़ाते मामलों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?