जयपुर MNIT में इंजीनियरिंग छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल में झूलता मिला शव

जयपुर 

राजस्थान के जयपुर में स्थित मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (MNIT) में एक इंजीनियरिंग छात्र ने हॉस्टल के कमरे में बैडशीट का फंदा लगाकर कूलर पर चढ़कर आत्महत्या कर ली। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मौके पर पुलिस को कोई  सुसाइड नॉट भी नहीं मिला है।

घटना 12 अगस्त की आधी रात के आसपास की बताई जा रही है। लेकिन इसका पता 13 अगस्त को तब पता चला जब उसके कमरे से कोई हलचल सुनाई नहीं दे रही थी। बीएस उसके मोबाइल से घंटी बजने की आवाज ही आती रही।

मालवीय नगर थानाप्रभारी धर्मराज चौधरी ने बताया कि खुदकुशी करने वाला गौरव बाहेती (21) बीकानेर में गंगा शहर स्थित करणावती कॉलोनी का रहने वाला था। वह MNIT में इलेक्ट्रिक ब्रांच में इंजीनियरिंग थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। यहां इंस्टीट्यूट परिसर में बने अरविंदो हॉस्टल में कमरा नंबर बी 303 में अकेला कमरा लेकर रहता था। वह 8 अगस्त को ही अपने घर से हॉस्टल वापस आया था।

थानाप्रभारी धर्मराज के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि गौरव 12 अगस्त गुरूवार की  रात 9:30 बजे कमरे में देखा गया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आया। इस दौरान उसका मोबाइल पर कॉल आने से काफी देर तक रिंग टोन बज रही थी। बार बार मोबाइल फोन बजने पर आसपास के दोस्तों को संदेह हुआ कि गौरव फोन क्यों नहीं रिसीव कर रहा है। उसका फोन बार बार क्यों बज रहा है।

तब हॉस्टल में पड़ोस के कमरों में रहने वाले दोस्तों ने कमरे में ऊपर बने कांच के रोशनदान से झांककर देखा तो गौरव फंदे पर लटक रहा था। यह देखकर दोस्तों के हाथ पैर फूल गए। वहां हंगामा मच गया। उन्होंने दरवाजा तोड़कर घुसने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हुए। तब कमरे के ऊपर बने रोशनदान के शीशे तोड़कर किसी तरह कमरे में गए। अंदर से कुंदी खोली।

हॉस्टल प्रबंधन व दोस्तों ने मिलकर गौरव को नीचे उतारा। उसे तत्काल एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर को परिजन भी सूचना मिलने पर बीकानेर से जयपुर पहुंचे। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू हुई।


 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?