खेड़ली गंज (अलवर)
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
भरतपुर (Bharatpur) के पूर्व सांसद पं. रामकिशन ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोलते हुए सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग की है। रविवार को ब्राह्मण समाज द्वारा खेड़ली गंज (Kherli Ganj) में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में बुजुर्गों को सम्मानित करने के दौरान उन्होंने कहा कि अब देशव्यापी आंदोलन की ज़रूरत है। उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचारियों की केवल जेल नहीं, बल्कि उनकी पैतृक संपत्ति भी जब्त होनी चाहिए। ऐसे दोषियों को शर्मिंदगी दिलाने के लिए नरेगा और नगरपालिका सफाई कार्यों में लगाया जाना चाहिए। जब तक ऐसे सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक देश में लूट बंद नहीं होगी।’
पं. रामकिशन ने यह भी कहा कि जब रिश्वत आपका बेटा लेता है तो वह ‘भ्रष्ट’ कहलाता है, लेकिन जब किसी और का बेटा भ्रष्टाचार से पैसा बनाकर महंगी गाड़ियाँ और मकान खड़ा करता है, तो उसे ‘सुपुत्र’ कहा जाता है – यही सोच बदलनी होगी। उन्होंने चिंता जताई कि भ्रष्टाचार के मामले में भारत का रैंक 163 से बढ़कर अब 166 हो गया है। यह कोई उपलब्धि नहीं, यह शर्म की बात है।

चुनावी बॉन्ड पर संसद में चर्चा हो
पूर्व सांसद ने चुनावी सुधारों की वकालत करते हुए लोकपाल और RTI कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध घोषित किए गए चुनावी बॉन्ड को “सबसे बड़ा भ्रष्टाचार” बताया और संसद में इस पर चर्चा की मांग की। सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले दलबदल अपराध माना जाता था, अब उसे इनाम की तरह मंत्री पद देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने देश के सामने तीन बड़ी चुनौतियों की भी चर्चा की – आतंकवाद, पर्यावरण संकट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता प्रभाव। उन्होंने कहा कि मशीनों के बढ़ते उपयोग से मानव संवेदनाओं और रोजगार दोनों पर खतरा है।
बुजुर्गों का हुआ सम्मान
ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भरतपुर, डीग और खेड़ली-कठूमर सहित आस-पास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद पं. रामकिशन को ‘शताब्दी पुरुष’ के रूप में सम्मानित किया गया, वहीं किसान नेता इन्दल सिंह जाट को ईआरसीपी और पानी आंदोलन के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मंच साझा करने वालों में शामिल रहे –
रविदत्त शर्मा एडवोकेट, रामगोपाल शर्मा, कमलेश अवस्थी, सुरेश पंडित पूंछरी, गुलाव बैद्य (अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज भरतपुर ग्रामीण), अनिल शर्मा (भरतपुर), गिरधारी शर्मा मुखैना, मनोज शर्मा, राजकुमार पंडा, राजेश हंतरा, डा. सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व जज नन्दलाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग।
पं. रामकिशन ने कार्यक्रम में बुजुर्गों को सम्मान देने की पहल को समाज की सुदृढ़ नींव बताया और कहा, ‘परिवार टूट रहे हैं, बुजुर्ग उपेक्षित हो रहे हैं – हमें इस प्रवृत्ति को रोकना होगा और परिवार प्रणाली को फिर से मजबूत करना होगा।’
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
UPI यूजर्स तैयार हो जाएं! 16 जून से हर पेमेंट के साथ कुछ बदलेगा | आपको चौंकाएगा नया अनुभव
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें