कुलपति के बंगले में चांदी, हॉस्टल में सड़ांध | यूनिवर्सिटी में घोटालों की गूंज, राज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

जयपुर 

राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) की कुलपति अल्पना कटेजा पर शिकंजा कसता दिख रहा है। छात्रों और नेता प्रतिपक्ष की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद राज्यपाल ने संभागीय आयुक्त को जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोपों की फेहरिस्त चौंकाने वाली है—बंगले का सौंदर्यीकरण, पीएचडी में नियमविरोधी बदलाव, संविधान पार्क में घोटाला और छात्रावासों की बदहाली।

आंगनबाड़ी बहनों का हक निगल रही थी महिला लेखाधिकारी | रिश्वत लेते रंगे हाथों धरी गई

3 अप्रैल को छात्रों ने सीधे राज्यपाल को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय में कथित घोटालों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। इसके बाद 16 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इन्हीं मुद्दों को उठाते हुए जांच का दबाव बनाया। छात्रों ने खास तौर पर वर्ष 2021-22 की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए, जहां इंटरव्यू के नियम एक नई अधिसूचना के जरिए बदले गए, जो यूजीसी के मानकों के खिलाफ बताया गया है।

विवादों की आंच यहीं नहीं थमी—2024 में संविधान पार्क के निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगा। छात्रों का कहना है कि पार्क के स्तंभों पर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर लिखा गया, और जांच समिति बनने के बावजूद उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई।

सबसे चौंकाने वाला आरोप—छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय की मरम्मत और हॉस्टल की हालत सुधारने के बजाय कुलपति अपने सरकारी आवास का वैभव बढ़ाने में करोड़ों खर्च कर रही हैं। छात्रों के मुताबिक, जहां एक ओर हॉस्टल की दीवारें गिरने को हैं, वहीं कुलपति आवास पर आलीशान टाइल्स और लाइटिंग लगाई जा रही है।

राज्यपाल सचिवालय की ओर से जयपुर के संभागीय आयुक्त को भेजे गए पत्र में स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष और गहन जांच की जाए। कुलपति अल्पना कटेजा अब कठघरे में हैं—क्या वे इन आरोपों से खुद को बचा पाएंगी, या राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक और बड़ा प्रशासनिक भूकंप आने वाला है?

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

आंगनबाड़ी बहनों का हक निगल रही थी महिला लेखाधिकारी | रिश्वत लेते रंगे हाथों धरी गई

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बदले चार हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, राजस्थान में इनको लगाया CJ

भारत ने जापान को पछाड़ा, बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था | अब बस जर्मनी को पार करना बाकी, अगले 3 साल में टॉप-3 में होगा भारत | 4 ट्रिलियन डॉलर की छलांग

ये शहर न होता तो …

जेसीबी से उलटा लटकाकर 3 घंटे तक पीटा गया ड्राइवर, घावों पर नमक छिड़का, भीड़ देखती रही तमाशा | देखें माफिया की बर्बरता का ये वीडियो

एक दिन से चूके थे… अब सरकार ने वही दिन बना दिया जैकपॉट, कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी कर दिया ये आदेश

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें