जयपुर / झुंझुनू
राजस्थान में एक पुलिस CO और दो कॉन्स्टेबल को जयपुर ACB की टीम ने शुक्रवार को झुंझुनू जिले में 1.55 लाख की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह घूस दहेज के एक मामले में मुल्जिमों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए ली थी।
गिरफ्तार किए गए सीओ ग्रामीण झुंझुनू का नाम भंवरलाल खोखर और 2 कॉन्स्टेबल के नाम राजवीर सिंह और महिपाल सिंह हैं। ACB के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी ने 10 सितंबर को जयपुर ACB मुख्यालय में सीओ भंवरलाल खोखर के खिलाफ दिए परिवाद में बताया था कि केस में त्वरित कार्रवाई करने और मुल्जिमों को जल्द गिरफ्तार करने के एवज में 2 लाख मांग रहा है। ACB ने शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह ने नवलगढ़ स्थित अपने घर पर परिवादी से 1 लाख 55 हजार की रिश्वत ली थी।

2020 से जांच में डाल रखा थे केस
दहेज़ का यह मामला फरवरी 2020 का है और तभी से सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर ने घूस लेने के प्रयास में था और इसलिए उसने जाँच को तभी से पेंडिंग रखा था। सीओ ने दो कॉन्स्टेबल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करने और मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की एवज में परिवादी से 2 लाख मांगे।
इस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी और अब एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए 1 लाख 55 हजार की रिश्वत लेते हुए सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर और 2 कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया। अब एसीबी सभी आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी कर रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां