Doctor Couple Murder: एक आरोपी आया पकड़ में , मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से दूर

नई हवा ब्यूरो 


3 जिलों के 300 जवान सर्च में जुटे


भरतपुर में कार सवार डॉक्टर दम्पती की गोली मारकर हत्या कर फरार हुए दो आरोपियों में से एक महेश को 31 मई की आधी रात के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उसने मासलपुर थाना इलाके के गांव भिरैठा में शरण ले रखी थी। भरतपुर और धौलपुर पुलिस लगातार डॉक्टर दंपती के हत्यारों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। जिसके बाद करौली पुलिस ने अभी आरोपियों को पकड़ने के लिए दबाव बनाया। बढ़ते पुलिस दबाव के बाद महेश करौली जिले की सीमा में भाग निकला था। जबकि मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है। पुलिस का कहना है कि वह भी जल्दी गिरफ्त में होगा। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डांग इलाके में दबिश के दौरान महेश अपने एक साथी के साथ बाइक छोड़कर भाग निकला था। महेश धौलपुर जिले के नादनपुर थाना इलाका निवासी है, जबकि दूसरा मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर भरतपुर शहर के अटलबंध थाना क्षेत्र का निवासी है। आपको बता दें कि अनुज की बहन और भांजे की डेढ़ साल पहले मकान में आग लगाकर हत्या कर दी गई थी। इसी का बदला लेने के लिए अनुज और उसके साथी महेश ने तीन दिन पहले दिन-दहाड़े शहर में चिकित्सक दम्पती की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कार सवार इस डॉक्टर दम्पती की गोली मारकर हत्या कर फरार हुए इन दो आरोपियों की वारदात करते हुए लाइव वीडियो भी सामने आ गई थी। इससे पुलिस को इस वारदात की तह तक पहुंचने में समय नहीं लगा। श्रीराम हॉस्पिटल के मालिक फिजीशियन डॉ. सुदीप गुप्ता व उनकी पत्नी प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा गुप्ता अपने हॉस्पिटल से कार लेकर हीरादास बस स्टैंड की ओर घूमने निकले थे। ये दोनों बदमाश उनकी रेकी कर रहे थे और फिर उन्होंने अपनी बाइक उनकी कार के आगे अड़ा कर  डॉक्टर दम्पती की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस आरोपी ने सरेंडर किया है वह बाइक चला रहा था। बाइक पर पीछे बैठा हमलावर पिस्टल लेकर कार के पास पहुंचा और डॉ. सुदीप की कनपटी पर गोली मारी। फिर 3 गोलियां डॉ. सीमा को मारी। इसके बाद वहां से निकलते वाहन चालकों को डराने के लिए हवा में 2 फायर करते हुए भाग निकले। डॉक्टर दम्पती को गोलियां दागने के बाद हमलावरों की बाइक स्टार्ट नहीं हुई। उन्होंने धक्का लगाकर बाइक चालू की और लॉकडाउन के चलते चौराहों पर नाकाबंदी के बावजूद फरार हो गए।

दो साल पहले ही लिख गई थी इस वारदात की पटकथा
दरअसल  डॉ. सुदीप के दीपा नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। डॉ. सुदीप ने दीपा को रहने के लिए सूर्या सिटी आवास में विला दिया था। डॉ. सुदीप की पत्नी डॉ. सीमा को इन अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। इससे पर गुस्साईं सुदीप की मां सुरेखा और पत्नी डॉ. सीमा 7 नवम्बर 2019 को विला पर पहुंचे। वहां स्प्रिट की बोतल पर्दों पर फेंक कर  आग लगा दी  गई और प्रेमिका दीपा व उसका 8 वर्षीय शौर्य बेटा जिन्दा जल गए थे। कोतवाली थाना पुलिस ने 8 नवम्बर को पोस्टमार्टम के बाद शव दीपा के भाई अनुज गुर्जर को सौंपे थे। कोतवाली थाने में दीपा की बहन राधा ने डॉ. सुदीप, उनकी पत्नी डॉ. सीमा व उनकी बुजुर्ग मां सुरेखा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने पहले डॉ. सीमा व सुदीप की मां सुरेखा को गिरफ्तार किया। फिर खुद सुदीप को गिरफ्तार किया था। तभी दीपा के भाई अनुज गुर्जर ने डॉक्टर दम्पती की हत्या की पटकथा लिख दी थी। खुलासा हुआ कि डॉक्टर दंपती की हत्या बदला लेने के लिए की गई है। डॉ. सीमा गुप्ता पर आरोप था कि उन्होंने 2 साल पहले पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जलाकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें

षड्यंत्र के दोनों आरोपी रिमाण्ड पर
इधर हत्याकाण्ड के षड्यंत्र में पकड़े आरोपी दौलत गुर्जर व निर्भानसिंह को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को 4 जून तक पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया। पुलिस आरोपियों को भागने और हत्याकाण्ड में और कौन शामिल था, उसको लेकर पूछताछ कर रही है।