भरतपुर में जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ

भरतपुर 

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के तत्वाव धान में आयोजित की जा रही जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का एक भव्य समारोह के रूप सोमवार को आग़ाज़ हआ। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक रहे। अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी अभिषेक पवार ने की। विशिष्ट अतिथि जिला क्रिकेट संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विष्णु लोहिया थे।

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी पंजीकृत क्लब व अन्य टीमों ने भाग लिया है। आज का मैच गुरु क्लब बनाम गोपालगढ़ क्लब के मध्य हुआ। गुरु क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में गोपालगढ़ की टीम 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 104 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक हरिदत्त ने 56 और हरसल 12 रन और प्रतीक कुमार ने 11 रन का योगदान दिया। गुरु क्लब की तरफ से अनुभव, कृष्ण, आर्य और मोहित ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में गुरु क्लब ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया जिसमें सर्वाधिक 62 रन अभय कुमार ने  नाबाद रह कर तथा आदित्य शर्मा ने 32 रन बनाए। जवाब में गोपालगढ़ तरफ की तरफ से देवदत्त, वंश और लकी ने एक-एक विकेट लिया। 22 अप्रेल को प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच रणजीत नगर क्लब वर्सेस रॉयल क्लब तथा दूसरा मैच जवाहर नगर क्लब वर्सेस यंग फ्रेंड्स क्लब के बीच में खेला जाएगा।

आज के मैच की अंपायरिंग आरसीए से मान्यता प्राप्त प्रेम सिंह व देवेंद्र कुमार कालू ने की तथा स्कोरिंग रूपेंद्र मोहन ने की व मैच रेफरी की भूमिका में गौरव फौजदार रहे। उद्घाटन समारोह में जिला क्रिकेट संघ के सदस्य नाहर सिंह, दर्श गोयल, रियांश बंसल, सुमित अरोड़ा, राहुल लोहिया, अमृत भारद्वाज, भावेश कुमार, अवधेश खटाना, बीनू सिंह,  रविंद्र कमौरिया, पवन कौंतेय, अमित सिंह, राजकुमार जैन, गिरीश शर्मा, उत्तम शर्मा, आदित्य चौधरी एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया उपस्थित रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: बिना आवेदन सीधे मिलेगा CGHS कार्ड, सरकार ने बदले नियम

मृत बैंक कर्मचारी की पत्नी को नहीं मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति, हाईकोर्ट ने खारिज किया दावा | बताई ये खास वजह और ऐसे मामलों में दिए ये दिशा निर्देश

सीएम ने किया ऐलान, पुलिसकर्मियों की जेब में जल्द गूंजेगी राहत की घंटी, ये की पांच अहम घोषणाएं

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें