गहलोत ने बनाए अपने 6 सलाहकार, पर इसमें सचिन कैम्प का कोई नाम नहीं

जयपुर 

राजस्थान सरकार के 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार देर रात को अपने 6 सलाहकार नियुक्त कर दिए शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने विभागों के वितरण को लेकर सारा होमवर्क पूरा कर लिया था  पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी इसकी मंजूरी ले ली गई थी

इनको बनाया अपना सलाहकार
सीएम गहलोत के सलाहकार के रूप में 6 विधायकों डा. जितेंद्र सिंह, बाबूलाल नगर, राजकुमार शर्मा, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा और दानिश  अबरार को नियुक्त किया गया है
इन छह विधायकों को राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है। गहलोत को सचिन पायलट कैंप का कोई विधायक अपने सलाहकार के रूप में नहीं जमा।  

जिन्होंने सचिन पायलट को लिया निशाने पर अब वही गहलोत के सलाहकार बने
जिन छह विधायकों को सलाहकार बनाया है। उनमें पहले सचिन पायलट खेमे में रहे और बगावत के बाद गहलोत खेमे में आए दानिश अबरार का नाम सबसे चर्चा में है। पहली बार विधायक बनने वालों को मंत्री नहीं बनाने का फार्मूला तय हुआ था, लेकिन अब ऐसे विधायकों को सलाहकार बनाकर एडजस्ट किया जा रहा है। जिन तीन निर्दलीय विधायकों को सलाहकार बनाया है। उन्होंने लगातार पायलट कैंप को निशाने पर रखा था।