धौलपुर
भरतपुर (Bharatpur) एसीबी (ACB) ने गुरुवार को धौलपुर (Dholpur) नगर परिषद कार्यालय में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल पकड़ लिया। टीम ने एक महिला एईएन प्रिया समेत पांच कर्मचारियों को 3 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। यह रकम करीब 40 लाख के बिल पास करने की एवज में मांगी गई थी।
एसीबी के एडिशनल एसपी अमित कुमार ने बताया कि एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर परिषद की टीम पिछले एक साल से उसका बिल अटका रही थी। बरसात के दौरान शहर की कॉलोनियों से पानी निकासी का काम ठेकेदार ने पूरा कर दिया था, लेकिन कर्मचारियों ने भुगतान रोककर रिश्वत की मांग शुरू कर दी।
भ्रष्टाचार के इस जाल में महिला एईएन प्रिया, वरिष्ठ सहायक भरत कुमार, वरिष्ठ सहायक नीरज, संविदाकर्मी हरेंद्र और चालक देवेंद्र शामिल मिले। गुप्त सत्यापन के बाद एसीबी ने योजना बनाकर छापा मारा और सभी को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया।
जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में नगर परिषद आयुक्त की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। सत्यापन रिपोर्ट में आयुक्त का नाम सामने आने के बाद अब जांच का दायरा और बढ़ सकता है।
धौलपुर नगर परिषद कार्यालय पर हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम
राजस्थान को रेलवे फाटक से मिलेगी आज़ादी | वंदे भारत और नई ट्रेनों से गुलज़ार होगा रेगिस्तान
बैंक मैनेजर ने किया 55 लाख का गबन, 33 खातों से उड़ाई लोगों की मेहनत की कमाई
भरतपुर में खून से सनी मोहब्बत | एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने पड़ोसन को मारी गोली, खुद को भी उड़ाया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
