Railways launches new Delhi–Jaisalmer daily express. Jaipur सहित कई स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा। जानें नई ट्रेन का पूरा टाइमिंग, रूट और स्टार्ट डेट।
जयपुर
राजस्थान को दिल्ली से जोड़ने वाली एक और तेज़ रफ्तार रेल सेवा शुरू होने जा रही है। लंबे समय से उठ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। रेलवे बोर्ड ने शकूर बस्ती (दिल्ली)–जैसलमेर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा द्वारा आदेश जारी होते ही राजधानी से रेगिस्तान तक की दूरी नई चमक के साथ खुल गई है।
क्या है नया?
- नई ट्रेन संख्या: 12249/12250 – शकूर बस्ती–जैसलमेर एक्सप्रेस
- रोजाना दोनों दिशाओं में संचालन
- बोर्ड का निर्देश: “सुविधाजनक तिथि से ट्रेन शुरू करें”—मतलब स्टार्ट किसी भी दिन घोषित हो सकता है।
29 नवंबर से चलने की चर्चा, रेल मंत्री आ सकते हैं जैसलमेर
जानकारी के अनुसार गाड़ी 29 नवंबर से पटरी पर दौड़ सकती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद जैसलमेर आकर उद्घाटन कर सकते हैं।
नई ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और सीमावर्ती इलाकों के बीच संपर्क और मजबूत होगा। साथ ही टूरिज़्म और लोकल बिज़नेस को बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।
टाइमिंग और रूट
➡️ शकूर बस्ती से
- प्रस्थान: शाम 5:10 बजे
- आगमन: अगले दिन सुबह 9:00 बजे (जैसलमेर)
➡️ जैसलमेर से वापसी
- प्रस्थान: शाम 5:00 बजे
- आगमन: अगले दिन सुबह 9:30 बजे (शकूर बस्ती)
ठहराव जिन स्टेशनों पर होंगे
रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डीडवाना, मेड़ता रोड, जोधपुर, ओसियां, मारवाड़ लोहारू, फलोदी, रामदेवरा और आशापुरा गोमट। यानी, दिल्ली से जैसलमेर तक यह ट्रेन मरुधरा का पूरा रंग–ढंग समेटे हुए चलेगी।
उत्तर रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे को साफ निर्देश जारी किए गए हैं—
- ट्रेन चलाने से पहले सभी तैयारियाँ मुकम्मल हों
- पब्लिक तक इस नई सर्विस की जानकारी बड़े स्तर पर पहुंचाई जाए
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बैंक में ‘नोटों का जादू’: कैशियर ने असली गड्डियों में चिल्ड्रन बैंक के नोट छुपाकर उड़ाए 12.22 लाख
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
