दौसा में हज़रत सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह का उर्स संपन्न, चौखट पर उमड़ा अकीदत का सैलाब

दौसा 

दौसा (Dausa) के लालसोट बाईपास स्थित मुर्शिद नगर में हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह साहब का चार दिवसीय 42वां उर्स सोमवार दोपहर संदलपोशी की रस्म के साथ संपन्न हुआ। समापन के मौके पर दरगाह परिसर में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दरगाह का नज़ारा एक बार फिर सूफ़ियाना रंग से भर उठा।

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू

उर्स का मुख्य संदल, सूफ़ी नवाजुद्दीन और सूफ़ी बाबू जलालुद्दीन के घर से रवाना होकर शहर के शेखान मोहल्ले की गलियों से गुजरता हुआ महफ़िल खाने पहुँचा, जहाँ कव्वाली की महफ़िल ने माहौल को और रूहानी कर दिया। इसके बाद संदल का जुलूस दरगाह शरीफ़ तक पहुँचा।

दरगाह में सज्जादानशीन सूफ़ी इक़बाल अहमद शाह की मोजूदगी में संदलपोशी की रस्म अदा की गई। महफ़िल-ए-रंग में फनकारों ने हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह की शान में कलाम पेश किए, जिन पर जमकर ‘वा वाह’ की पुकार सुनाई देती रही।
अंत में दुआ में देश में अमन, सलामती, खुशहाली और भाईचारे की दुआ मांगी गई।

उर्स के दौरान हिंदू–मुस्लिम एकता की सुंदर मिसाल देखने को मिली। आस-पास के गाँवों के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी जायरीन पहुंचे।

उर्स में रौनक और खरीदारी

दरगाह के बाहर लगे मेलों में चादर, इत्र, फूल-मालाओं, टोपी और अगरबत्ती की दुकानों पर लगातार भीड़ लगी रही।
बच्चों के खिलौने, झूले–चकरी, चाट–पकौड़ी, कुल्फी और पान की थड़ियों पर भी जमकर रौनक रही। दुकानदारों के चेहरे खुशी से चमक उठे — “इस बार उर्स ने बाज़ार को फिर से जगा दिया।” समापन के बाद कई अकीदतमंदों ने चौखट पर माथा टेककर यही दुआ की —
“हज़रत बुलाएँ तो अगले साल फिर हाज़िरी नसीब हो।”

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू

3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।