महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी

भरतपुर 

रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) में शनिवार को महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में साइबर सिक्योरिटी एवं यातायात नियमों पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने की। छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने कहा कि यदि कोई छात्रा साइबर अपराध का शिकार होती है, तो उसे किसी भी प्रकार की झिझक या भय में आए बिना सबसे पहले अपने परिवार को बताए और तत्पश्चात शिकायत दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि कॉलेज में भी छात्राएं लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई का सहयोग प्राप्त कर सकती हैं। समिति प्रभारी डॉ. निशा गोयल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ऑनलाइन साइबर रिपोर्टिंग प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया।

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामश्री (उप निरीक्षक, थाना मथुरा गेट) ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल उपयोग में लापरवाही के कारण साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया अकाउंट और ई-बैंकिंग को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की शिकायत के लिए 1930 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है और RAJCOP CITIZEN APP भी डाउनलोड किया जाना चाहिए।
दूसरे वक्ता सुरेश तोमर (कांस्टेबल, थाना मथुरा गेट) ने छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से सावधान करते हुए स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह धोखाधड़ी है और इससे डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अनजान गेमिंग एप और APK फाइल्स डाउनलोड न करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में अकादमिक प्रभारी डॉ. करूणा गौर, डॉ. लाला शंकर गयावाल, डॉ. कविता आचार्य, डॉ. लक्ष्मी गुप्ता, डॉ. सरोज, डॉ. अंजु पाठक, डॉ. अलका गोयल, श्री दीवान सिंह, डॉ. नटवर सिंह, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री निशांत सिंह चौहान, डॉ. भरत भूषण, श्रीमती अंशु गुप्ता सहित महाविद्यालय संकाय सदस्य एवं मथुरा गेट थाना टीम मौजूद रहे।
छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी, परिवार को मिलेगा पूरा वेतन व पेंशन

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।