साइबर सुरक्षा पर ‘गर्ल पावर’ का जलवा | रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने सीखा डिजिटल सेफ्टी का मंत्र, क्विज़ में दिखाया दम

भरतपुर 

भरतपुर (Bharatpur) के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) में चल रहे अभिविन्यास शिविर के दूसरे दिन का नज़ारा कुछ अलग ही था — मंच पर तकनीक की बातें थीं, सवाल थे इंटरनेट सुरक्षा के, और जवाब दे रही थीं वो बेटियाँ जो अब ऑनलाइन ठगी और फिशिंग से खुद को बचाना भी जानती हैं।

ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज़ की इंडिया इनिंग शुरू | गुरुग्राम में खुला पहला UK कैंपस, आठ और शहरों में कदम रखने को तैयार

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस विशेष सत्र का संचालन प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा के निर्देशन में किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल युग की सुरक्षा ढाल से लैस करना था।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सहायक आचार्य विनय खण्डेलवाल ने छात्राओं से संवाद करते हुए रैंसमवेयर, फिशिंग, डेटा चोरी, ऑनलाइन गेम्स और सोशल मीडिया सुरक्षा जैसे विषयों पर सवाल-जवाब के ज़रिए जागरूकता फैलाई। उन्होंने कहा—

“स्मार्टफोन से लेकर सोशल मीडिया तक, हर क्लिक के साथ जागरूकता ज़रूरी है। खुद को सुरक्षित रखना ही असली सशक्तिकरण है।”

महिला अध्ययन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. निशा गोयल ने छात्राओं को साइबर ब्लैकमेलिंग और ऑनलाइन अटैक के वास्तविक उदाहरणों से सावधान किया, जबकि NSS प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने आने वाले सेवा कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की।

सत्र का आकर्षण रहा साइबर क्विज़ प्रतियोगिता, जिसमें पाँच टीमों ने भाग लिया।

  • इति‍ष्का गर्ग की टीम रही विजेता,

  • जबकि निहारिका की टीम बनी उपविजेता।

विजेता छात्राओं को डॉ. कविता आचार्य और डॉ. लक्ष्मी गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में डॉ. सरोज और श्रीमती अंशु गुप्ता शामिल रहीं।

कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री निशांत सिंह चौहान ने किया।

इस अवसर पर एनएसएस सहायक श्री देवी सहाय मीणा, श्री मनीष पुरी, श्री दीपक, श्री उज्जवल सैन, श्री राहुल राणा और सैंकड़ों स्वयंसेविकाएँ मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे न केवल खुद सुरक्षित इंटरनेट उपयोग करेंगी, बल्कि दूसरों को भी “साइबर सुरक्षा की प्रहरी” बनने के लिए प्रेरित करेंगी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज़ की इंडिया इनिंग शुरू | गुरुग्राम में खुला पहला UK कैंपस, आठ और शहरों में कदम रखने को तैयार

वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार

ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा

जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें