जयपुर
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन मौतों का सिलसिला कम होता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को राजस्थान में 8125 नए कोरोना मरीज मिले और 21 मरीजों की मौत हुई।
चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार आज प्रदेश के नौ जिलों से कोरोना से मौत होने की खबर है। इनमें जयपुर में 5, जोधपुर में 5, झालावाड़ में 2, बीकानेर में 2, बाड़मेर में 2, अजमेर में 2, करौली, उदयपुर और नागौर में एक- एक मरीज की मौत हुई है।
एक्टिव केसों में आई कमी
एक तरफ कोरोना से मौत का आंकड़ा अपने अंदाज में बढ़ा रहा है, वहीं सुकून की बात ये है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ जाने से एक्टिव केस में बड़ी कमी आई है। आज राज्य में एक्टिव केस कम होकर अब 80488 रह गए। 24 घंटों में प्रदेश में 14884 मरीज रिकवर हुए हैं। अब संक्रमण से ज्यादा रिकवरी दर होने के कारण एक्टिव केस हर दिन कम हो रहे हैं।
कहां कितने मिले मरीज
जयपुर में 2300, जोधपुर में 707, अलवर में 408, अजमेर में 220, बांसवाड़ा में 46, बारां में 111, बाड़मेर में 128, भरतपुर में 478, भीलवाड़ा में 201, बीकानेर में 109, बूंदी में 92, चित्तौड़गढ़ में 238, चूरू में 160, दौसा में 54, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 39, श्रीगंगानगर में 59, हनुमानगढ़ में 248, जैसलमेर में 107, जालौर में 6, करौली में 1, झालावाड़ में 124, झुंझुनूं में 64, कोटा में 458, नागौर में 84, पाली में 127, प्रतापगढ़ में 121, राजसमंद में 152, सवाईमाधोपुर में 136, सीकर में 157, सिरोही में 8, टोंक में 212, उदयपुर में 657।
कहां कितने एक्टिव केस
जयपुर में 22857, जोधपुर में 4668, अलवर में 7267, अजमेर में 2975, बांसवाड़ा में 1350, बारां में 866, बाड़मेर में 1586, भरतपुर में 3153, भीलवाड़ा में 2604, बीकानेर में 1291, बूंदी में 444, चित्तौड़गढ़ में 1583, चूरू में 858, दौसा में 604, धौलपुर में 891, डूंगरपुर में 1818, श्रीगंगानगर में 2940, हनुमानगढ़ में 1972, जैसलमेर में 494, जालौर में 230, करौली में 383, झालावाड़ में 821, झुंझुनूं में 890, कोटा में 2760, नागौर में 1037, पाली में 2294, प्रतापगढ़ में 1315, राजसमंद में 1693, सवाईमाधोपुर में 1368, सीकर में 2073, सिरोही में 556, टोंक में 1354, उदयपुर में 3492।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
