भरतपुर
बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की ओर से बाल नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत शुक्रवार को ई-रिक्शा रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री अमित अवस्थी और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री राजाराम ने हरी झंडी दिखाकर किया।
ई-रिक्शा रैली से दिया नशा मुक्त बचपन का संदेश
रैली बाल अधिकारिता विभाग कार्यालय, भरतपुर से शुरू होकर बाजार के मुख्य मार्गों से गुजरी। इस दौरान शहरवासियों को जागरूक करते हुए अपील की गई कि यदि किसी को 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा नशे की गिरफ्त में नजर आए, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क करें।
सहायक निदेशक अमित अवस्थी ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से बच्चों को काउंसलिंग, चिकित्सकीय परामर्श और पुनर्वास सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
नशे के खिलाफ कानूनों की दी जानकारी
अभियान के दौरान नशा एवं मादक पदार्थ रोकथाम, कोपटा एक्ट, शराब, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों की जानकारी आमजन को दी गई।
बाल संरक्षण अधिकारी योगेश पाठक ने नशे के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए “नशा मुक्त राष्ट्र निर्माण” का संदेश दिया।
कई गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड सदस्य नीरू शर्मा, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती गीता शर्मा, वरिष्ठ सहायक दुर्गेश पचौरी, चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर प्रेमराज परनामी, तथा टीम सदस्य आकाश, विकास सहित पूरी चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मौजूद रही।
बच्चे को नशे से बचाना है? 1098 पर करें कॉल
यह अभियान न केवल जनजागरूकता का माध्यम है, बल्कि समाज को यह चेताने वाला प्रयास भी है कि नशा अब सिर्फ एक आदत नहीं, बचपन के भविष्य पर खतरा बन चुका है। जरूरत है कि हर नागरिक सजग हो और 1098 हेल्पलाइन को अपना हथियार बनाए।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।