भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) शहर के कुम्हेर गेट पर स्थित जाहरवीर बाबा के मंदिर (Jaharveer Baba temple) की चारदीवारी को तोड़े जाने पर मंगलवार देर रात तक बवाल मचा रहा। लोग प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ सडक पर आ गए और जमकर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। प्रशासन का कहना है कि उसने सिर्फ अवैध कब्जे को हटाया है। और यह कार्रवाई मंडित कमेटी की शिकायत मिलने के बाद की गई है।
दरअसल आज शाम को प्रशासन बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा और चारदीवारी को हटाना शुरू कर दिया। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ जुटना शुरू होगया और प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। देर रात तक विरोध प्रदर्शन जारी था। लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए रास्ते भी जाम कर दिए। बुलडोजर चलने के दौरान लोगों ने आरती शुरू कर दी। इससे प्रशासन ने अपनी कार्रवाई बीच में ही छोड़ दी।
बताया जा रहा है कि हाल ही में प्रशासन ने मंदिर कमेटी को पत्र लिख कर ऊंची चार दीवारी को हटाने के लिए कहा था। आज मंदिर कमेटी के लोगों ने एसडीएम के समक्ष अपना पक्ष रखा। लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने मंदिर कमेटी की बात को अनदेखा करते हुए शाम को पुलिस बल के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी। मंदिर का काफी हिस्सा गिरा दिया गया।
प्रशासन की इस कार्रवाई की जैसे ही लोगों को जानकारी हुई; मौके पर भरी भीड़ जमा हो गई और शाम करीब सात बजे आरती करना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई रोककर वहां से बैरंग लौट गए। लोगों ने इसके बाद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया।
मंदिर कमेटी द्वारा प्रशासन को लिखा गया पत्र

प्रशासन ने कही ये बात
प्रशासन का कहना है कि कुम्हेर गेट स्थित बाबा जाहरवीर जी चारदीवारी कुछ समय पूर्व कराई गई है एवं वर्तमान में कार्य जारी है। एसडीम के अनुसार मंदिर की ऊंची चारदीवारी के कारण मंदिर के चारों ओर की सडक़ों पर आवागमन दृष्टिबाधित होता है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। ऐसे मंदिर के चारों ओर ऊंची अपारदर्शी चारदीवारी को हटाया जाकर सुरक्षा के लिए मात्र ऐसी संरचना निर्मित की जाए, इससे आरपार देखा जा सके और दुर्घटना की आशंका समाप्त हो जाए।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
यूपी में IPS और IAS के तबादले, कई जिलों के डीएम-एसपी बदले, देखें लिस्ट
NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें