भरतपुर
राजस्थान के एक और रत्न वीरेश कुमार भावड़ा (VK Bhavra) के पंजाब DGP बनने पर भरतपुर के बयाना में जश्न का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि वीरेश कुमार भावड़ा भरतपुर जिले के बयाना के निवासी हैं और इनके पिता गोपालराम भावड़ा स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं।
इन दिनों बयाना में रह रहे उनके छोटे भाई और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भावड़ा से नई हवा ने बातचीत की तो उन्होंने पंजाब के नव नियुक्त DGP वीरेश कुमार भावड़ा (VK Bhavra) के अब तक के सफर के बारे में कई सारी बातें बताईं। योगेश भावड़ा ने बताया कि उनके बड़े भाई वीरेश कुमार भावड़ा की प्रारंभिक शिक्षा बयाना के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई। 5 भाई बहिनों में वे सबसे मेधावी रहे हैं। 10 वीं व 11वीं कक्षा में राज्य मैरिट आई थी। साइंस फैकल्टी के सबसे मेधावी छात्र थे। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत स्कॉलरशिप भी प्राप्त की थी।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं वीके भावड़ा
पंजाब के नव नियुक्त डीजीपी वीके भावड़ा ने बयाना में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से B tec व mTec किया। इसके बाद वे BHEL भोपाल में सलेक्ट होकर इंजीनियर के पद पर कार्य किया। वहीं रहते हुए उन्होंने UPSC की परीक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त करते हुए 1987 बैच के IPS बने। असम कैडर में उनकी पहली पोस्टिंग हुई। वहां पर तत्कालीन DGP केपीएस गिल के साथ उन्होंने कार्य किया। पंजाब के आतंकवाद के दौर में जब केंद्र सरकार ने केपीएस गिल को पंजाब का DGP नियुक्त किया तो गिल उनकी उनकी ईमानदार और कर्मठ कार्यशैली के कारण उन्हें अपने साथपंजाब ले आए।
आज दोपहर जैसे ही बयाना में माटी के लाल वीरेश भावड़ा को पंजाब का नया DGP बनाए जाने की अधिकारिक घोषणा हुई उसके बाद बयाना में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया और बयाना भरतपुर में लोगों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांट कर ख़ुशी का इजहार किया।
IAS अंजली से परिणय सूत्र में बंधे भावड़ा
1992 में वीके भावड़ा की शादी 1988 बैच की IAS अंजली भावड़ा के साथ हुई। अंजलि भावरा दिल्ली न्याय अधिकारिता विभाग में सचिव हैं। वीके भावड़ा पंजाब में गुरूदासपुर और मानसा जिलों में SSP के पद पर रहे। इसके बाद वे तत्कालीन CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह जिले पटियाला में IG भी रहे। वे पँजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और तकालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकारों में ADGP इंटेलीजेंस के पदों पर भी रहे। इससे पहले वे DG होमगार्ड के पद पर कार्य कर रहे थे।
वीरेश भावड़ा के पिता दिवंगत स्वंत्रता सेनानी गोपाल राम भावड़ा भरतपुर जिले के जाने माने राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता और राजस्थान बार कॉन्सिल के मेम्बर रहे हैं। जो बयाना नगर पालिका चैयरमैन और बयाना पंचायत समिति के प्रधान भी रहे। उनका निधन करीब 9 महीने पहले हुआ है। पिता के निधन पर वीरेश कुमार भावरा बयाना आए थे।
तीन भाई बहन
पंजाब के नवनियुक्त DGP वीरेश भावड़ा के वर्तमान में 3 भाई बहिन हैं। उनकी 2 बहिन विजय लक्ष्मी पांडेय और सुनीता शर्मा नोएडा में रहती हैं। भावड़ा के छोटे भाई योगेश भावड़ा राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार हैं और फिहलाल बयाना में रह रहे हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
