भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) की हरित बृज सोसायटी (Harit Brij Society) द्वारा फरवरी माह में तीन दिवसीय मेगा फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा। इसको भव्य और विशेष बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। शो की तैयारियों को लेकर डॉ. अशोक पाराशर की अध्यक्षता में विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें शो से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की गई और योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया।
स्कूली बच्चों को मिलेगा खास आमंत्रण
सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार फ्लावर शो को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। भरतपुर के सभी स्कूलों के बच्चों को विशेष रूप से इसमें आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे प्रकृति और पर्यावरण के महत्व को समझ सकें। यह शो बच्चों के लिए एक शैक्षिक और मनोरंजक अनुभव होगा।
फ्लावर शो की खासियत: दस कैटेगरी में होगी प्रतियोगिता
फ्लावर शो के महासचिव सतेंद्र यादव ने जानकारी दी कि इस बार शो को दस प्रमुख कैटेगरी में विभाजित किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
- सीजनल फ्लावर
- फलदार पौधे
- औषधीय पौधे
- कैक्टस और बोनसाई
- सेक्युलेंट और टोपियारी
- किचन गार्डन
- वेस्ट ऑफ बेस्ट
इन कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जो शो को और आकर्षक बनाएंगी।
सम्मान और पुरस्कार का होगा आयोजन
डॉ. संगीता चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि फ्लावर शो में अतिथियों और भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा और उन्हें विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट किए जाएंगे। शीलम सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और उनकी तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया।
सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और आर्थिक सहयोग
शो के संयोजक विकास मित्तल ने सभी कॉर्डिनेटरों से तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। अवनीश शर्मा ने अब तक प्राप्त आर्थिक सहयोग की जानकारी दी। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के पौधों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सकारात्मक ऊर्जा से भरी बैठक
बैठक में कॉर्डिनेटर राजेश दीक्षित,अरुण जैन, बृजेश सिंह, संदीप शर्मा, जितेंद्र सिंह, सुषमा गोयल, पवन भारद्वाज, दिलीप गुप्ता, हेमंत सिंह द्वारा अपने अपने क्षेत्र के सदस्यों के पौधों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में सोसायटी से नए जुड़े सदस्यों मनोज तिवारी और दुष्यंत सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सभी सदस्यों ने शो को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। बैठक में संजू शर्मा, मीना शर्मा, आरती सिंह, धीरेन्द्र सिंह, ज्ञानेश सोनी, महेंद्र सोनी, जगदीश शर्मा, लोकेश सिंघल, श्रीभगवान सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
सकारात्मक संदेश
इस मेगा फ्लावर शो के जरिए प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों, युवाओं और समाज के हर वर्ग को इसमें भागीदारी के लिए प्रेरित करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें