जोधपुर
जोधपुर में सीबीआई ने बुधवार सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा के निलंबित शाखा प्रबंधक विवेक कछावा के आवास पर छापा मारा। कार्रवाई मंडोर स्थित जय तीजा एनक्लेव में उनके घर पर DIG राजवीर सिंह की अगुवाई में की गई। छापेमारी के दौरान विवेक कछावा की संपत्तियों, शेयर बाजार में निवेश और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है।
अल सुबह जैसे ही मंडोर स्थित जय तीजा एनक्लेव की गलियों में सीबीआई की गाड़ियां आकर रुकीं, लोगों की नजरें उसी इमारत पर टिक गईं, जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के निलंबित मैनेजर विवेक कछावा रहते हैं। दरवाजा खटका, घंटी बजी, और फिर CBI अफसरों की एक टीम उनके घर में दाखिल हो गई। मकसद साफ था—कछावा की कथित काली कमाई का हिसाब-किताब खंगालना।
यह छापा किसी सामान्य जांच का हिस्सा नहीं था। विवेक कछावा वही शख्स हैं, जिन्हें 17 फरवरी को CBI ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। वह घूस किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने के एवज में मांग रहे थे। गिरफ्तारी के बाद से ही CBI के अफसर उनकी संपत्तियों की परत-दर-परत पड़ताल में जुटे थे।
CBI के DIG राजवीर सिंह की अगुवाई में बुधवार को यह दबिश दी गई। टीम ने घर के हर कोने को खंगाला। अलमारी, ड्रॉअर, बेड-बॉक्स, यहां तक कि बाथरूम की अलमारियां भी चेक की गईं। दस्तावेज, प्रॉपर्टी पेपर्स, शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट की फाइलें, बैंक अकाउंट डिटेल्स — कोई भी चीज अफसरों की नजरों से नहीं बच पाई।
लेकिन सबसे बड़ा खुलासा पहले ही हो चुका था। रिश्वतकांड के बाद जब कछावा के लॉकर की तलाशी ली गई थी, तो उसमें से करीब 70 तोला सोना बरामद हुआ था। इस सोने की चमक ने ही CBI को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज करने पर मजबूर कर दिया।
CBI सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जो उनके खिलाफ सबूतों की फाइल को और मजबूत कर सकते हैं। शाम तक स्थिति साफ होगी कि इस छापे में कितनी नई परतें उधड़ीं और कछावा की कथित बेनामी संपत्तियों की कहानी कहां तक फैली है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
